Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

बालिका मैथिली विश्वविद्यालय और एकल अभियान द्वारा पार्थिव शिवलिंग पूजन आयोजित

 




सावन महिना के कामदा एकादशी के पावन दिन बुधवार को भारती मंडण मिश्र धाम, महिषी के प्रांगण में भारती मंडण मिश्र बालिका मैथिली विश्वविद्यालय और एकल अभियान संस्कार शिक्षा के संयुक्त तत्वाधान में पार्थिव शिवलिंग की पूजन की गई। जिसमें महिषी के प्रकाण्ड विद्वान सह पंडित वैदिक रमेश ठाकुर ने विधिवत पूजा संपन्न कराया। वही यजमान आदित्य ठाकुर ने सैकड़ों बने पार्थिव शिवलिंग की विधि विधान के साथ पूजन किया।इस अवसर पर प्राकृतिक चिकित्सक डा बबन कुमार सिंह ने धाम पर पहुंच उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया।


साथ ही आरएमएम विधि महाविधालय के निर्वतमान प्राचार्य अमरेन्द्र कुमार त्रिवेदी ने वृक्षारोपण मंडण धाम पर पीपल और आंवला के वृक्ष लगाये। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामाधार कुमार हरिकथा योजना प्रमुख,बबन कुमार सिंह, हरिकथा अंचल सचिव, एकल अभियान संस्कार शिक्षा के सुशील कुमार अंचल अभियान प्रमुख, मौसम कुमारी संच प्रमुख महिषी, रौशन कुमार यादव, सुनील त्रिपाठी, आशिष कुमार, राज्यवर्द्वन ठाकुर,मिहीर कुमार ठाकुर, झकस सादा, अनरूद्व राम और पार्थिव शिवलिंग बनाने में एकल अभियान के आचार्या और ऊं शान्ति के महिला सहयोगी के साथ आशा कुमारी की सहयोग सराहनीय रहा।



Post a Comment

0 Comments