आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहरसा द्वारा स्थानीय मनोहर लाल टेकरीवाल महाविद्यालय में गुरु-शिष्य पूजन कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय कुलपति माननीय प्रो० डॉ० बिमलेंदु शेखर झा को स्थानीय महाविद्यालय से संबंधित अभाविप ने ज्ञापन सौंपा। वही प्रांत सह मंत्री मनीष चौपाल ने कहा कि मनोहर लाल टेकरीवाल महाविद्यालय में अवस्थित छात्रावास की स्थिति अत्यन्त ही देनीय एवं काफी जर्जर है। यह छात्रावास कभी भी गिर सकता है तथा इस छात्रावास में छात्रों की क्षमता आज भी कम है। इस छात्रावास का जीर्णोद्धार करते हुए इसकी क्षमता बढ़ाए जाने की सख्त आवश्यकता है।
मनोहर लाल टेकरीवाल महाविद्यालय में कैंटीन के नाम पर अवैध कैफेटेरिया नामक रेस्टुरेंट का संचालन किया जा रहा है। इस अवैध कैंटीन को बंद करने को लेकर लोकायुक्त के द्वारा निर्णय भी दिया जा चुका है। इतना ही नहीं यह कैंटीन अवैध रूप से महाविद्यालय की जमीन को भी अतिक्रमित किया हुआ है। जितने भी प्राचार्य आते हैं वह सभी इस कैंटीन मलिक के द्वारा बरगला दिए जाते हैं और उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाती है। आज भी महाविद्यालय की अधिकतर जमीन इस कैंटीन के द्वारा अतिक्रमित की गई है जो नियम के विरुद्ध है जिसे खाली करना अत्यंत आवश्यक है।
वहीं अभाविप के एम एल टी कॉलेज अध्यक्ष सत्यम सागर ने बताया कि महाविद्यालय में बीसीए क्लास की स्थिति बहुत ही दैनीय हैं बीसीए क्लास का ना ही लैब की स्थिति सही है ना ही क्लास रूम की, क्लास तो जर्जर परा हुआ है। वहीं प्रांत विधि कार्य संयोजक मोनू झा ने बताया कि मनोहर लाल टेकरीवाल महाविद्यालय में अर्धनिर्मित भवन को आज तक पूरा नहीं किया गया है ये आज तक जस के तस बने हुए है जबकि यह भवन छात्रों के जिम खाना के रूप में प्रस्तावित हुआ था जो अब असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। कृपया इसे पूरा करने विश्वविद्यालय शीघ्र ठोस कदम उठाए।
वहीं अभाविप जिला सह संयोजक कृष्णकांत गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय पश्चिमी स्नातकोत्तर परिसर (पी जी सेंटर , सहरसा) में जीर्णोद्धार होने के बाद वहां छात्र-छात्राओं के लिए बेंच डेस्क की समस्या है , इतना ही नहीं बल्कि वहां पीने का पानी तक भी समस्या अब तक सुलझाई नहीं जा सकी है और छात्र-छात्राओं के लिए एक भी शौचालय तक नहीं है। आए दिन चोरी की की घटना होती रहती है फिर भी परिसर प्रभारी कोई एक्शन लेने से डरते हैं।
वहीं नगर मंत्री अंशु कुमार ने बताया कि मनोहर लाल टेकरीवाल महाविद्यालय शहर का प्रतिष्ठित महाविद्यालय है लेकिन यहां आए दिन प्रतिदिन छात्र- छात्राओं का साइकिल चोरी एवं लूटपाट की घटना निरंतर होते रहता है। जिसको लेकर अभाविप द्वारा प्राचार्य पवन यादव को कई बार ज्ञापन भी दिया गया। लेकिन प्राचार्य ने कोई भी एक्शन नहीं लिए। और ना ही महाविद्यालय में एक सीसीटीवी कैमरा ठीक है जिससे की कोई घटना का सही से पता लगाया जा सके। जिसको लेकर छात्र- छात्राओं में महाविद्यालय आने में डर का माहौल बना हुआ रहता है।
इन्हीं से मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहरसा द्वारा माननीय कुलपति को ज्ञापन सौंपा। वहीं माननीय कुलपति ने कहा कि मैंप्रत्येक महीने सभी महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण करूंगा मैं आश्वासन देता हूं। औचक निरीक्षण में जहां भी महाविद्यालय में खामियां दिखाई देंगे उस महाविद्यालय के प्रशासनों पर कार्रवाई करूंगा
0 Comments