सहरसा सदर थाना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा मोहल्ला स्थित रेल लाइन के निकट एक उजले रंग के बोलोरो पिकअप से भारी मात्रा में शराब उतारते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख एक शराब कारोबारी भागने में सफल हुए। लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर एक शराब कारोबारी सदर थाना क्षेत्र के गोबर गड्ढा गांव वार्ड नंबर 2 निवासी रामविलास यादव के पुत्र संजीत कुमार को गिरफ्त में लिया। जिसके बाद पिकअप की जांच पड़ताल की गई तो पिकअप से कुल 841.650 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुए।रविवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित करते साइबर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर सदर थाना और जिला आसूचना इकाई की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हकपाड़ा रेल लाइन के पास से एक उजले रंग के पिकअप को जब्त किया गया। बोलोरो पिकअप में बैठा दो व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा। जिसे संदेह के आधार पर सशक्त बल के सहयोग से एक को पकड़ लिया गया। जबकि एक फरार होने में कामयाब रहे।जब पिकअप की तलाशी ली गई तो उसमें लदा 62 कार्टून में कुल 553.680 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।
पकड़े व्यक्ति से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन के पश्चिम एक अर्ध निर्मित मकान में भी विदेशी शराब रखा हुआ है। फिर उसकी निशानदेही पर छापामारी की गई। जहां से कुल 19 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।जिसकी कुल मात्रा 259.560 लीटर थी।साथ ही एक उजले रंग के बोडा में से भी कुल 21 बोतल जिसकी मात्रा 28.510 लीटर थी।उसे भी जब्त किया गया।इस तरह कुल 841.650 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है।उन्होंने आगे बताया कि मौके से ही एक बुलेट और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल गाड़ी भी बरामद किया गया है। जिसको लेकर सदर थाना कांड संख्या 763/24 दर्ज की गई है। फरार उपयुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। छापामारी टीम में सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार जिला आसूचना इकाई जयशंकर प्रसाद , पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार जिला आसूचना इकाई के कर्मी सदर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक खुशबू कुमारी बजरंगी कुमार और मुकेश यादव के साथ सशस्त्र बल मौजूद थे।
सहरसा में बोलेरो पिकअप से उतर रहे थे शराब की कार्टून, मोके पर पहुँच गई पुलिस - पढ़िए पूरी खबर pic.twitter.com/99Pg9802BG
— Chandra Times - Saharsa News (@CTnewsPatna) July 28, 2024
0 Comments