चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को अपने मांगो को लेकर स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम कर्मचारी सीएचओ, संविदा पर एएनएम ए ग्रेड फैमिली प्लानिंग काउंसलर पिछले दिनों से कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। इसी क्रम मे आज जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष हड़ताल पर बैठे सभी एनएचएम कर्मी ने जमकर नारेबाजी कर फेस अटेंडेंस को वापस लेने सहित समान काम के लिए समान वेतन विगत कई महीनो से रुके मानदेय वेतन भुगतान सहित बुनियादी सुविधाओं एवम विभिन्न मांगो को लेकर सीएचओ के संयोजक दिनेश कुमार, नरेंद्र गुर्जर, अजमल, ललिता कुमारी पूजा, उषा,चंदन, महेंद्र ,अभिमन्यु, शुभम ,विश्वजीत ,रूपा चौधरी एवम अन्य ने अपना आवाज बुलंद किया। साथ ही मांग न पूरी होने तक हड़ताल पर बने रहने की बात कही। मौके पर बिहार अराजपत्रित कर्मचारी महा संघ के जिला मंत्री शरद कुमार बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंद कुमार खा, जिला मंत्री धर्मेंद्र कुमार , अभिषेक कुमार सिंह ,सावन कर्ण ,कुमार प्रियांशु ,पवन किशोर सिंह ,संजय मोहंती ने इनके मांगों का समर्थन किया।
समान काम का समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर एएनएम का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी pic.twitter.com/RhUJSn61Dr
— Chandra Times - Saharsa News (@Chndra_times_SH) July 30, 2024
0 Comments