प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने रविवार को कटिहार जिला के बारसोई, बलरामपुर, फलका, बरारी, अमदाबाद, मनिहारी एवं डंडखोरा प्रखंड के 08 पैक्स गोदाम का शिलान्यास किया।
नगरनिगम क्षेत्र अवस्थित इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में आयोजित उक्त कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, महापौर उषा देवी अग्रवाल एवं विधान परिषद सदस्य अशोक कुमार अग्रवाल मौजूद थे।
शिलान्यास किये गये गोदामों में एक गोदाम 200 टन, चार गोदाम 500 टन एवं तीन गोदाम 1000 टन शामिल है। उल्लेखनीय है कि जिला के पैक्स/व्यापार मंडलों में 88 गोदाम पूर्ण हो चुके है एवं 09 पैक्स/व्यापार मंडलों में गोदाम निमार्णधीन है।
सहकारिता मंत्री ने कटिहार जिला के शेष अन्य पैक्स/व्यापारमंडल जहां गोदाम नहीं है उन सभी पैक्स/व्यापारमंडलों में भूमि की उपलब्धता के अनुसार गोदाम निर्माण कराने की बात कही गई।
0 Comments