Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

अनुमंडलीय अस्पताल में दस्त रोकथाम कार्यक्रम “स्टॉप डायरिया” का विधिवत उदघाटन


 

अनुमंडलीय अस्पताल में दस्त रोकथाम कार्यक्रम “स्टॉप डायरिया” का विधिवत उदघाटन ओआरएस० जिंक कॉर्नर पर किया गया.इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोगो से दस्त की बचाव के लिए साफ-सफाई ,साफ पानी तथा शौचालय के उपयोग के लिए प्रेरित किए. खासकर 5 वर्षों से कम उम्र के बच्चो को पौष्टिक भोजन,साफ सफाई को विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता पर बल देकर बच्चों में कुपोषण को दूर करने का सामूहिक प्रयास करने की बात कही.दस्त कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग पीरामल फाउंडेशन एवं यूनिसेफ तथा डब्लूएचओ द्वारा किया जा रहा है.


मौके पर डॉ शेखर वर्मा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम,हेल्थ मैनेजर अखिलेश कुमार, पीरामल फाऊंडेशन के प्रोग्राम लीडर अखिलेश कुमार, बीएमसी यूनिसेफ मिथिलेश कुमार, शभु कुमार,बीसीएम कमर जहां, जीएनएम दिव्य भारती, प्रिती कुमारी,स्वेता आनंद तथा अन्य कर्मी उपस्थित रहे.जागरूकता कार्यक्रम के अतर्गत मधुबन मध्य विद्यालय मधुबन मे पीरामल स्वास्थ्य के पीएल ,स्वास्थ्य विभाग़ तथा यूनिसेफ़ द्वारा बच्चों को डायरिया की रोकथाम मे ओआरएस ज़िंक के महत्व तथा हैंड वाशिंग के बारे विस्तार से चर्चा कर बच्चों को घर मे भी साफ – सफाई,स्वच्छ पानी तथा आस पास की सफाई पर विशेष महत्व के बारे बताये.

Post a Comment

0 Comments