Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

पूर्णिया में ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ वाली कहानी, शौचालय न होने पर महिला ने छोड़ा पति का घर - Chandra Times Purnea





\बिहार के पूर्णिया जिले में पत्नी ने अपने पति का घर इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि घर में शौचालय नहीं था. उसे शौच के लिए बाहर जाना पड़ रहा था. ये कहानी अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ से काफी मिलती-जुलती है. यह मामला एसपी तक भी पहुंचा. एसपी ने पति-पत्नी को बुलाया साथ ही पति को घर में जल्द से जल्द शौचालय बनाने के लिए कहा. इसके बाद पत्नी भी ससुराल जाने को तैयार हो गई. ये मामला पूर्णिया के कटिया का है, जहां एक महिला की शादी हुई थी. महिला को ससुराल में जाकर पता चला कि यहां शौचालय की सुविधा नहीं है, ऐसे में शौच के लिए उसे बाहर जाना पड़ रहा था. महिला को काफी मुश्किल हो रही थी. कुछ दिन बाद वो अपने मायके वापस चली गई.

पति अपने ससुराल गया और पत्नी को घर वापस चलने के लिए कहा. पत्नी ने पति से शर्त रखी की जब घर में शौचालय बन जाएगा तभी वहां वापस आऊंगी. पति ने शौचालय बनाने की बात कहकर उसे घर वापस लाया. मगर शौचालय नहीं बनाया. पत्नी रूठकर फिर से मायके चली गई. इसबार काफी दिन बीत जाने के बाद भी पति उसे लेने नहीं आया और फोन पर सिर्फ झगड़ा ही करता था. युवती ने पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा को पति के खिलाफ आवेदन दे दिया.

परामर्श केंद्र में पति-पत्नी को भेजा
एसपी ने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के पास आवेदन महिला के दिए गए आवेदन को भेज दिया. केंद्र ने थाने के माध्यम से नोटिस कर दोनों पति-पत्नी को केंद्र में बुलाया. पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी शादी को 4 साल हो गए हैं. मगर पति घर मे शौचालय नहीं बनवा रहा है. पहले थोड़ी दूर पर खुले में शौच करने जाना पड़ता था, मगर अब काफी दूर जाना पड़ता है. महिला ने कहा कि बार-बार कहने कब बाद सिर्फ आश्वासन मिलता है. बरसात के दिनों में और दिनों की तुलना में शौच करने में परेशानी होती है. वहीं पति ने केंद्र को बताया कि गांव के सभी लोग खुले में ही शौच के लिए जाते हैं.

केंद्र ने दोनों की बातें सुनने के बाद पति को डांट लगाई और खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया. इसके बाद केंद्र ने पति से बांड भी भरवाया कि तीन महीने के अंदर वह धीरे-धीरे शौचालय का निर्माण कराएगा. पति जब इस बात के लिए राजी हुआ तो पत्नी अपने ससुराल जाने को भी राजी हो गई.



Post a Comment

0 Comments