Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

रुपौली उपचुनाव में बीमा भारती की हार के लिए तेजस्वी जिम्मेदार : पप्पू यादव

 



पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में राजद प्रत्याशी बीमा भारती को मिली हार के लिए तेजस्वी यादव काे जिम्मेदार ठहराया है। पप्पू यादव ने शनिवार काे कहा कि वह राजद की तरह काम करते हैं। प्रचार के अंतिम दिन गए और पिकनिक मनाकर चले आए। राजद का सपोर्ट जैसा बीमा भारती काे मिलना चाहिए था वैसा नहीं मिला।
 पप्पू यादव ने जदयू प्रत्याशी की हार के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि 20 सालों में नीतीश कुमार ने रुपौली के लिए काम नहीं किया। उन्हाेंने कहा कि जनता का माेह नीतीश कुमार एवं तेजस्वी दाेनाें से भंग हाे चुका है। रुपाैली में दाेनाें की हार इस बात काे साबित करती है।इस बीच कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जाे निश्चित तौर यहां विकल्प बन सकती है। इसलिए मैं कांग्रेस को सचेत कर रहा हूं।




Post a Comment

0 Comments