Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Patna : केन्द्रीय विद्‌यालय बेली रोड, पटना में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ/विद्यालय पोषण” कार्यक्रम का किया गयाआयोजन



पीएम श्री केन्द्रीय विद्‌यालय बेली रोड, पटना में  शिक्षा सप्ताह के अन्तर्गत “ इको क्लब फॉर मिशन लाइफ/विद्यालय पोषण” कार्यक्रम का आयोजन किया गया I इस अवसर पर विद्यालय में पढने वाले विद्यार्थियों की माताओं को वृक्षारोपण के लिए आमंत्रित किया गया था I


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य प्रदुम्न कुमार सिंह ने प्रकृति को माँ के समान एवं पेड़ को पुत्र के समान बताते हुए माताओं से आह्वान किया कि वे वृक्षारोपण अभियान में स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार एवं पड़ोसियों को भो जोड़े I


उन्होंने कहा कि हमलोग जब अधिक-से-अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लेंगे तभी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का चार करोड़ से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे I



इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा सौ से अधिक पेड़ लगाये गए I इस कार्यक्रम में सबसे अधिक महत्वपूर्ण बात यह थी कि जितनी माताओं को आमंत्रित किया गया था उससे तीन गुणा अधिक माताओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफलता-पूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया I






 

Post a Comment

0 Comments