जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा बुधवार को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र परिसर में अवस्थित आधार केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया की उक्त वर्णित केंद्र पर कार्यरत ऑपरेटर द्वारा आधार कार्ड निर्माण में विभाग द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि की वसूली की जा रही है। इस संबध में आधार सेंटर के जिला कॉडिनेटर सोनू कुमार से पृच्छा की गई। पृच्छा के क्रम मेें उनके द्वारा कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया।साथ ही निरीक्षण क्रम में यह भी पाया गया की आधार कार्ड बनवाने संबंधित आवेदको को निर्धारित प्रपत्र में रशीद भी उपलब्ध नहीं कराया गया था।
उक्त वर्णित बिंदुओं से संबंधित कर्मियो की निर्धारित कर्तव्यों के सम्यक निर्वहन में लापरवाही के साथ साथ गलत मंशा भी परिलक्षितृ होती है।तदनुसार जिलाधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गई है एवं आधार केन्द्र के नोडल पदाधिकारी को संबधित कर्मियो के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उक्त अवसर पर प्रबंधक, डीआरसीसी एवं अन्य उपस्थित थे।
Chandra Times - Saharsa News : जिलाधिकारी नें डीआरसीसी स्थित आधार केन्द्र का किया औचक निरीक्षण pic.twitter.com/pTz17bfcEy
— Chandra Times - Saharsa News (@Chndra_times_SH) August 1, 2024
0 Comments