Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

सहरसा पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोर को किया गिरफ्तार , जिसके पास से निकला चाँदी हीं चाँदी




सहरसा पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी एवं गृहभेदन कांड के दो अभियुक्तों को  गिरफ्तार किया और एक विधि-विरूद्ध बालक को निरूध किया गया।साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि विगत कुछ सप्ताहों में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कई जगहों पर चोरी एवं गृहभेदन की घटना घटित हुई थी।इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या-442/24 कांड संख्या-459/24, कांड संख्या-519/24, कांड संख्या-537/24, कांड संख्या-618/24, कांड संख्या-632/24  दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। एसपी  के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं साइबर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । जिसमें कांड के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था।साइबर डीएसपी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान 24 जुलाई को गठित टीम द्वारा लगातार छापेमारी कर, तकनीकी अनुसंधान, मानवीय सूचना एवं घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। इन सभी कांडों में संलिप्त दो अप्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा एक विधि-विरूद्ध बालक को निरूध किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी में का नाम व बटराहा निवासी राजा कुमार और कुख्यात अपराधी इस्लामिया चौक निवासी मो हैदर और एक विधि-विरूध बालक निरूध है।

 

Post a Comment

0 Comments