Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

12 सूत्री मांगों के समर्थन में सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा


 सहरसा : बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले गुरुवार को अपने विभिन्न सुत्री मांगो को लेकर स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम कर्मचारी सीएचओ, संविदा पर एएनएम ए ग्रेड फैमिली प्लानिंग काउंसलर पिछले दिनों से कार्य बहिष्कार कर रहे है। इसी क्रम मे आज आंदोलन कर्मी ने उग्र प्रदर्शन निकाला जो प्रदर्शन जिला स्वास्थ्य समिति से सदर अस्पताल होते हुए सिविल सर्जन कार्यालय वेशम में पहुंच कर अपने मांगो को लेकर जमकर नारेबाजी किया। और अपने मांगो को लेकर आवाज बुलंद किया। साथ ही अपने 12 सूत्री मांगो को लेकर सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति को ज्ञापन दिया।

जिनमे मुख्य मांग समान काम के बदले समान वेतन,एफआरएएस विधि से उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने, एनएचएम कर्मियों को राज्य कर्मियों का दर्जा देने, विशाखा जजमेंट के अनुरूप महिला कर्मियों की सुरक्षा गारंटी, अशोक चौधरी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति की अनुसंशा को लागू करने इत्यादि मांग शामिल है। मौके पर बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंद कुमार खां जिला मंत्री धर्मेंद्र कुमार,सावन कर्ण,अभिषेक कुमार सिंह, कुमार प्रियांशु ,अभिषेक मिश्रा ,पवन किशोर सिंह,संजय मोहंती,बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह, जिला मंत्री शरद कुमार,सीएचओ संघ के संयोजक दिनेश,विश्वजीत,दिनेश चौधरी, अजमल,सविता बास्की,सीमा कुमारी, पूजा,चंदन, महेंद्र ,अभिमन्यु, शुभम ,विश्वजीत ,रूपा चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।




Post a Comment

0 Comments