
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहरसा द्वारा प्लस टू स्कूली सदस्यता अभियान स्थानीय जिला स्कूल सहरसा में जिला सदस्यता अभियान संयोजक अंशु कुमार के नेतृत्व में किया गया। इसी अवसर पर प्रांत सह मंत्री मनीष कुमार चौपाल ने कहा कि पूरे उत्तर बिहार में प्लस टू स्कूली सदस्यता अभियान बड़े जोर-सोर से किया जा रहा है। इस सदस्यता अभियान में स्कूली छात्र-छात्रा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं एवं अपने आप को अच्छा भी महसूस कर रहे हैं । जिला स्कूल सहरसा शहर का सबसे पुराना स्कूल ही नहीं बल्कि ये सहरसा के प्लस टू स्कूलों में अपना एक अलग ही पहचान बनाया हुआ है। लेकीन इसके बावजूद भी जिला प्रशासन इस स्कूल को नजरंदाज की हुई। आज हम सोशल मीडिया के जरिए हम बात कर रहे हैं की देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल चाहिए। लेकिन अपने यहां तो बच्चों के खेलने के लिए सही मैदान तक नहीं है ।मैदान है भी तो उसमें पानी लगा हुआ और जंगल से भरा हुआ है । इस स्कूल में हॉस्टल की व्यवस्था तक नहीं है हॉस्टल है भी तो जिसे किलकारी के द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है। जो यह जिला स्कूल के विद्यार्थियों के लिए दुर्भाग्य का विषय है। नगर मंत्री अंशु ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों के साइकल के लिए स्टैंड और पीने के लिए पानी का व्यवस्था तक नहीं है पूर्व से लगाया हुआ आर ओ वाटर मशीन जो खराब पड़ा हुआ है। जिसको लेकर अभाविप जल्द ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस विषय पर मिलेंगे। इस अभियान में प्लस टू अभियान प्रमुख तन्मय राज ने बताया कि हम लोग अभी इस अभियान के निमित हम लोग जिले के सभी प्लस टू स्कूल में जायेंगे और हजारों विधार्थियो का सदस्यता करेंगे
0 Comments