Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

पर्चाधारी भुमिहीन लाभुकों ने अंचलाधिकारी के विरोध में आयुक्त को आवेदन देकर कारवाई की मांग


 सहरसा जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड के सहुरिया पंचायत अन्तर्गत भेड़हा गांव में टिनेन्सी ऐक्ट के तहत भुमिहीन परिवार को प्राप्त पर्चा अंचलाधिकारी बनमा ईटहरी द्वारा जमीन से बेदखल करने के विरोध में पर्चाधारी लाभुको ने जिलाधिकारी एवं कोशी प्रमंडलीय आयुक्त को लिखित आवेदन देकर अंचलाधिकारी के उपर कार्यवाही की मांग की है। आवेदन में भेड़हा वार्ड नंबर 16 निवासी विलास चौधरी की पत्नी सतनी देवी ने कहा है कि मैं अत्यंत पिछड़ी जाति की गरीब महिला हुं। मेरा परिवार करीब पांच पीढ़ी करीब सौ वर्षों से खाता 65 खेसरा 2556 रकवा 1.5 डिसमल महारानी देवी पति वृहस्पत चौधरी, विमला देवी पति प्रांजल चौधरी को वर्णित खाता खेसरा की जमीन में 1.5 डिसमल जमीन बिहार सरकार के द्वारा वासगीत पर्चा मिला है। जिसका अध्यतन लगान रसीद भी प्राप्त हैं। जिसपर मैं आवास बनाकर रह रही हूं।


जिसपर स्थानीय नवलकिशोर चौधरी एवं कौशल्या देवी द्वारा विवाद उपरांत अंचलाधिकारी के जनता दरबार में मुझे संतुष्ट करते हुए कहा कि तुम लोगों पर्चाधारी को कोई कुछ नहीं कह सकता है। लेकिन जैसे ही समय बीतता गया एक सप्ताह बाद ही अंचलाधिकारी द्वारा विपक्षी से मोटी रकम लेकर मुझे घर तोड़ कर हटने यानि जमीन से बेदखल होने की हिदायत दे डाली। कहा कि जहां जाना है जाओ नहीं तो घर दुआर तोड़ कर फेंक देंगे। अंचलाधिकारी के ऐसी रवैया से विपक्षी अज्ञात बदमाशों के सहयोग से तंग तबाह करने लगा है। उक्त समस्या को लेकर पीड़ित महिला सतनी देवी ने जिले के तमाम पदाधिकारियों अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं भुमि सुधार उपसमाहर्ता सिमरी बख्तियारपुर के साथ जिलाधिकारी सहरसा एवं कोशी प्रमंडलीय आयुक्त सहरसा को लिखित आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।


Post a Comment

0 Comments