जिसपर स्थानीय नवलकिशोर चौधरी एवं कौशल्या देवी द्वारा विवाद उपरांत अंचलाधिकारी के जनता दरबार में मुझे संतुष्ट करते हुए कहा कि तुम लोगों पर्चाधारी को कोई कुछ नहीं कह सकता है। लेकिन जैसे ही समय बीतता गया एक सप्ताह बाद ही अंचलाधिकारी द्वारा विपक्षी से मोटी रकम लेकर मुझे घर तोड़ कर हटने यानि जमीन से बेदखल होने की हिदायत दे डाली। कहा कि जहां जाना है जाओ नहीं तो घर दुआर तोड़ कर फेंक देंगे। अंचलाधिकारी के ऐसी रवैया से विपक्षी अज्ञात बदमाशों के सहयोग से तंग तबाह करने लगा है। उक्त समस्या को लेकर पीड़ित महिला सतनी देवी ने जिले के तमाम पदाधिकारियों अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं भुमि सुधार उपसमाहर्ता सिमरी बख्तियारपुर के साथ जिलाधिकारी सहरसा एवं कोशी प्रमंडलीय आयुक्त सहरसा को लिखित आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
Latest News in Salkhua, Saharsa : पर्चाधारी भुमिहीन लाभुकों ने अंचलाधिकारी के विरोध में आयुक्त को आवेदन देकर कारवाई की मांग pic.twitter.com/s6j3kuGeYJ
— Chandra Times - Saharsa News (@Chndra_times_SH) August 1, 2024
0 Comments