सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में सोमवार को एनसीसी विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में बढ़ते नशीली दवाओं के दुरुपयोग, उसके अवैध तस्करी साथ ही इसके दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करना है। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि नशा पूरे देश में कोढ़ की तरह फैल रहा है।
जिसको रोकने के लिए जो भी अभियान सरकार की ओर से चलाया जा रहा है उसका मैं स्वागत करता हूँ। श्री सिंह ने कहा कि नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव पर चर्चा करते हुए बताया कि शराब का सेवन कितनी भी कम मात्रा किया जाए। वह हमारे लिए हानिकारक है। उन्होंने गुटखा के बनने की प्रक्रिया पर बात की कि कोई चीज यदि इतने गंदे तरीके से बनाई जाए तो सेहत के लिए कभी अच्छा नहीं होगा। गुटका सेवन करने से आंव नामक बिमारी उत्पन्न होती है। जिसके कारण आगे चलकर इसके भयंकर परिणाम हमें भुगतना पड़ता है। सभी विद्यार्थियों को नशीली पदार्थ के सेवन से दूर रहने को कहा। एनसीसी सीटीओ डॉ. कुमारी सीमा ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम विद्यालयों, महाविद्यालयों में इसलिये कराना आवश्यक है कि किशोर और युवा वर्ग इसके सीधे सम्पर्क में रहते है। चूंकि नशीली वस्तु सबसे अधिक इस वर्ग को प्रभावित करती हैं इसलिए छात्र एवं छात्राओं को जागरूक करना, इसके दुष्परिणाम को बताना हमारा कर्तव्य बन जाता है।
नशे में व्यक्ति सिर्फ अपना ही बुरा नहीं करता उससे उसका पूरा परिवार, समाज, देश भी प्रभावित होता है। उन्होंने आज स्वयं भी शपथ लिया और वहां उपस्थित सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, एनसीसी कैडेट्स, विद्याथियों को शपथ दिलाया कि वे एकजुट होकर भारत को नशा मुक्त बनाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। साथ ही अपने आस पास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रो डॉ अशोक, डॉ अरुण कुमार झा,डॉ संजय कुमार सिंह,डॉ दिलीप कुमार सिंह ,डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह,डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह,प्रो रामनरेश पासवान, प्रो सुधीर कुमार सिन्हा,प्रो नरेंद्र प्रसाद यादव, प्रो अनंत कुमार सिंह,डॉ आर्य सिंधु ,डॉ ताजुद्दीन अवधेश कुमार मिश्रा,डॉ कपिल देव पासवान कार्यक्रम में अपनी सहभागिया देकर अपने विचार व्यक्त किया।
0 Comments