Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

आंधी तूफान से शिवगंगा किनारे विशाल बरगद का पेड़ गिड़ा


सिमरी बख्तियारपुर के प्रसिद्ध मट्टेश्वर धाम कांठो बलवाहाट के पोखर के निकट शुक्रवार को तेज आंधी आने के कारण वर्षों पुराने विशाल बरगद का पेड़ की दो टहनियां टूट कर गिर जाने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया है। गनीमत था कि वहां कोई लोग नहीं था। लेकिन अगर सोमवारी रहता तो दर्जनों लोग हादसे के शिकार हो सकते थे। मालूम हो पोखर किनारे से प्रत्येक सोमवारी को डाक बम श्रद्धालुओं इसी स्थान से बांस बल्ले का बैरिकेडिंग के माध्यम से कतारबद्ध होकर मंदिर गर्भगृह में पूजा अर्चना करने जाते हैं। ठीक उसी स्थान पर विशाल बरगद की दो मजबूत टहनियां गिर गई है।

अगर यह दिन सोमवार रहता तो डाक बम एवं श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो सकता था। इस स्थान पर लगाएं गए बैरिकेडिंग भी टूट गया है। डाक कांवर संध के अध्यक्ष मुन्ना भगत, शिवेंद्र पोद्दार, कृष्ण कन्हैया, सौरभ कुमार ने अनुमंडल प्रशासन एवं बन विभाग के अधिकारियों से अगामी तीसरे मास की सोमवारी को देखते हुए डाक बम एवं श्रद्धालुओं के हित में मटेश्वर धाम परिसर स्थित तमाम पुराने वृक्षों की जांच कर आवश्यक वृक्ष की कटाई छंटाई की जाना सुनिश्चित करें। ताकि इस बारिश एवं आंधी में कोई दुर्घटना नहीं हो सके।


 



Post a Comment

0 Comments