Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

चोरी के बकरे से चल रहा था हांडी मटन का ढाबा, पुलिस पहुंची तो उसके भी होश उड़ गए



जमुई : मान लीजिए आप किसी ढाबे पर गए. मस्त होकर मटन का स्वाद चखे. तभी आपको अगर पता चले कि आप जो खाना खाए हैं, वह चोरी का है तो आपको कैसा लगेगा. जी हां कुछ ऐसा ही मामला बिहार के जमुई से सामने आया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

चोरी के बकरे को मारकर मटन बेचने का आरोप : यह मामला मलयपुर झाझा मुख्य मार्ग के कटौना पेट्रोल पंप के निकट पार्क व्यू मटन हांडी ढाबा का है. जहां ढाबे के मालिक पर चोरी का बकरा काटकर मटन बेचने का आरोप लगा है. जिसने भी इस बात को सुनी, दांतों तले उंगलियां दबा ली.

अचानक जब बकरा हो गया था गायब : दरअसल, मलयपुर थाना क्षेत्र के गादी कटौना गांव निवासी अशोक के पुत्र धनंजय यादव ने बताया कि उसका बकरा घर के बगल में चर रहा था. चरते-चरते वह पार्क व्यू ढाबा मटन हांडी के बगल के खेत में चला लगा. थोड़ी देर बाद खोजबीन करने पर वह गायब पाया.

जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि ढाबा के पास से आवाज आ रही थी. तब परिजन खोजते हुए मटन हांडी ढाबा पहुंच गए. परिजनों ने जब पूछताछ की तो मालिक प्रेम सिंह ने इन बातों से इंकार किया. इसी बीच परिजन खून के छींटे देख एक कमरे तक गए तो वहां खून पाया. तब तक मालिक सामान लाने की बात कह खिसक लिया.

''मेरा पाठा बगल में चर रहा था. ये लोग लाया और काट दिया. जब हमलोग पहुंचे तो खून देखे. इस ढाबे का जो मालिक है वो फरार हो गया है. इसके बाद 112 को सूचना दिए.''- धनंजय, बकरा मालिक

घटना की जानकारी परिजनों द्वारा डायल 112 को दी गई. सूचना पाकर पुलिस की टीम पहुंची. एक स्टाफ के हाथ पर जख्म देख जब परिजनों ने पुलिस वाले के सामने पूछताछ की तो उसने सारी बातें कबूल कर ली. उसने वह स्थान भी दिखाया जहां जमीन के अंदर बकरे के सिर को गाड़ा गया था.

''ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी. पुलिस बल भी मौके पर गए थे. पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन के आधार पर पशु क्रूरता सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए छानबीन में जुटी हुई है. इस कांड में जो भी लोग शामिल होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.''- विकास कुमार, मलयपुर थाना प्रभारी


 

Post a Comment

0 Comments