कृष्ण जन्माष्टमी विष्णु भगवान के आठवें अवतार के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए खासतौर पर मथुरा में जन्माष्टमी की तैयारियां बड़े जोर-शोर से की गई है. खासकर बच्चे इस त्योहार के लिए ज्यादा उत्साहित रहते हैं, क्योंकि उन्हें भगवान कृष्ण और राधा के रूप में तैयार होने का मौका मिलता है और वे कृष्ण को समर्पित गीतों पर डांस करके त्योहार मनाते दिखाई देते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक बच्ची का वीडियो का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह राधा बनकर कोहिनूर मूवी के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे रे’ पर डांस करती हुई नजर आ रही है.
ये तो हम सब जानते हैं कि इस दुनिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं. इस वीडियो में एक बच्ची का टैलेंट देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे. वीडियो में बच्ची कोहिनूर फिल्म के पॉपुलर गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे रे’ डांस करती हुई नजर आ रही है. वह सॉन्ग में एक्ट्रेस की तरह तैयार हुई है, सिंपल मेकअप के साथ सिर पर चोली ओढ़े बहुत ही खूबसूरत दिख रही है.
जनमाष्टमी Update : सहरसा से आई इस छोटी बच्ची बेस्ट वीडियो! pic.twitter.com/1uwztV9FHF
— Chandra Times - Saharsa News (@Chndra_times_SH) August 25, 2024
0 Comments