Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

सहरसा में शाम में भोज खाने के लिए निकला PHED कर्मी , सुबह में तालाब में मिला शव


 

सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के पड़री में सोमवार की देर शाम भोज खाने साइकिल से निकले पीएचईडी कर्मी और वर्तमान में डीएम गोपनीय में तैनात अजय कुमार उर्फ लखन का शव गांव के ही बाबा कृष्णेश्वरनाथ मंदिर स्थित तालाब में मिला। सूचना मिलते ही बनगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर घटनास्थल को प्रिजर्व कर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाई गई। वहीं, मृतक की मां और अन्य परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर पुराने जमीनी विवाद में हत्या कर शव को पोखर में फेंकने का आरोप लगाया है। परिजनों ने कहा कि अजय कुमार के भाई ने गांव के ही अरुण झा से एक कट्ठा जमीन खरीदी थी। उस पर अरुण झा के गोतिया भगवान झा, रंजित झा और अन्य विरोध कर रहे थे। कुछ दिन पूर्व एक गोलीबारी की घटना हुई थी। उसे लेकर अजय कुमार सहित उसके भाई सीआरपीएफ में कार्यरत गोपाल खा, बीएसएफ में पूर्व में कार्यरत और वर्तमान में प्राइवेट बॉडीगार्ड के रूप में दिल्ली में कार्यरत मदन खा को नामजद कर दिया था। परिजनों ने बताया कि वरीय अधिकारी के पर्यवेक्षण में तीनों भाई निर्दोष साबित हुए थे। इसी पर वे लोग अंजाम भुगतने की धमकी देते थे।

बताया जा रहा है कि अजय की शादी वर्ष 2016 में गांव में ही हुई थी। समाजसेवी आयुष राधे ने प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद अजय की पत्नी रीना देवी, मां सहित अन्य का लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, मृतक के पिता मनोज खा के निधन के बाद अजय को अनुकंपा पर नौकरी मिली थी।


 

Post a Comment

0 Comments