Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Saharsa Live : विनय बनर्जी को मिला प्रथम कोसी डांस फेस्टिवल का विजेता का खिताब


Koshi Dance Festival | ChandraTimes.com

शहर में पहली बार आयोजित कोसी डांस फेस्टिवल का विजेता सहरसा के ही विनय बनर्जी बना। वही दूसरे स्थान पर पटना के इंसेन एमेक तो तीसरे स्थान पर कलकत्ता के वनइस ग्रुप रहे। विजेता को बिहार डांस स्पोर्ट्स यूनिट के सचिव सूरज वर्मा, डांस बंगला डांस के विजेता सह डांस फेस्टिवल के निर्णायक प्रीतम अधिकारी ने सील्ड और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ विजय शंकर ने संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन सहरसा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस तरह के आयोजन से जहा सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है तो इस क्षेत्र में अपनी रुचि रखने वाले लोगो को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम के महापौर बैन प्रिया, डॉ विजय शंकर, डॉ हिना फारूकी, डॉ निशा कुमारी, डॉ कोमल गुप्ता, डॉ भारती झा, डॉ सीमा झा, डॉ श्रवण कुमार, डॉ बबीता, डॉ प्रीति मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया था। इस डांस फेस्टिवल में पूरे बिहार से और अलग अलग राज्य से डांस के बच्चे ने अपना अपना प्रस्तुति दिया।निर्णायक के कुर्सी पे बैठे प्रीतम अधाकारी जो डांस बंगला डांस के विजेता रहे चुके है ने प्रतिभागियों को कई जानकारी दी ताकि आगे वह अपने डांस में सुधार कर सके। बिहार डांस स्पोर्ट्स यूनिट के सचिव सूरज वर्मा के द्वारा शो के ऑर्गेनाइजर नवीन सिंह राजपुत जो स्ट्रीट डांस एकेडमी के डायरेक्टर को बिहार डांस सोपर्ट्स यूनिट के टेक्निकल हेड की जिम्मेवारी सौंपी। महापौर ने कहा कि वह हमेशा इस तरह के आयोजन में सक्रिय भूमिका में रहेंगे। उन्होंने बच्चो के द्वारा प्रस्तुत किए गए डांस की जमकर सराहना की। कार्यक्रम के दौरान बच्चो के द्वारा बीते दिनों कलकत्ता में हुई डॉक्टर के साथ घटना पर आधारित दृश्य को प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी। वही स्कूली बच्चों के द्वारा भी एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्ट्रीट डांस एकेडमी के दोनो ब्रांच के बच्चो के द्वारा भी लोक नृत्य सहित अन्य पर अपनी प्रस्तुति दी। देर शाम तक चली कार्यक्रम में दर्शकों की काफी भीड़ रही। दर्शक अंत तक अपने जगह पर बने रहे


Post a Comment

0 Comments