कांग्रेस नेता पूर्व वित्त मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा बंगलादेश क़ी बर्तमान हालात क़ी तुलना भारत से करना और भारत में भी बंगलादेश में हो रहे राजनितिक घटना चक्त्र क़ी पुनरावृति क़ी बात करना घोर निंदनीय एवं आपत्तिजनक है जिसका कड़े शब्दों में निंदा की जाती है। उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धर्म जागरण जिला संयोजक सह छात्र संघ अध्यक्ष सागर कुमार नन्हें ने बयान जारी कर कही। श्री नन्हें ने कहा कि़ भारत संबिधान के तहत चलने बाला देश है, जिसे लोकतंत्र क़ी जननी भी कहा जाता है । जिस पर इस तरह क़ा ओछा बयान देकर भारत के लोकतंत्र को भी कलंकित करने क़ा काम किया गया है कांग्रेस के द्वारा ।इससे पूर्व भी कांग्रेस नेता राहुल गाँधी नें भरे सदन में हिन्दू समाज को हिंसक कहाँ था और समस्त हिन्दुओं को अपमानित किया था। उन्होंने कहाँ कांग्रेस हिन्दुओं के प्रति अपनी मानसिकता ठीक करें अन्यथा हिन्दू समाज कांग्रेस को जवाब देने केलिए सक्षम है, हिन्दू समाज शांत है तो बस कानूनी व्यवस्था के कारण अन्यथा जो बांग्लादेश में हो रहा है उसका उल्टा भारत में हो सकता है इसका ध्यान रखे कांग्रेस। ये भारत है कोई बांग्लादेश नहीं।इस तरह क़ा बयान कांग्रेस के दोहरे मानसिकता को भी दर्शाता है।
इस के लिए कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए।वही उन्होंने कहाँ हिन्दू समाज को सजग और एकत्रित होने की आवश्यकता है जससे आने वाले समय में बांग्लादेश की घटना का पुनरावृति भारत में ना हो।
0 Comments