सहरसा में आंधी ने कल शाम तांडव मचा दिया , सेन्ट्रल स्कूल के सामने ट्रांफमर गिर गई तो कही विशाल वृक्ष
बिजली कंपनी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अमित कुमार ने बताया कि आंधी के दौरान अचानक दो पेड़ बिजली के तार पर गिर गया। जिससे सेंट्रल स्कूल के सामने का ट्रांसफर पूरी तरह बर्बाद हो गया। आधा दर्जन बिजली के पोल गिरे हैं। लगभग 7 लाख का नुकसान हुआ है। देर शाम 5:30 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरली बसंतपुर की शिक्षिका अंशु कुमारी और उनके पति एवं नंदलाली मध्य विद्यालय में शिक्षक अनिल कुमार बाइक से कायस्थ टोला जा रहे थे। वे लोग हवाई अड्डा के निकट फल दुकान पर पहुंचे। जब तक वे लोग संभलते आंधी आ गयी। अंशु के ऊपर पेड़ गिर गया। पति ने उसे वहां से खींच कर हटाया। फिर बगल से जा रहे कार सवार ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। शिक्षिका अंशु के सिर में चोट लगी है। वहां मौजूद कई सब्जी और फल विक्रेता वाले भी घायल हो गए।
Chandra Times saharsa : सहरसा में कल शाम आंधी में आधे दर्जन लोग हुए घायल pic.twitter.com/7oMi2MQYia
— Chandra Times - Saharsa News (@Chndra_times_SH) August 2, 2024
0 Comments