सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र अंतर्गत कपसिया गांव , वार्ड नंबर – 13 निवासी विश्वम्बर सिंह के पुत्र इंद्रजीत कुमार ने अपनी बहन बॉबी कुमारी के महाविद्यालय जाने के दौरान गायब हो जाने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित में बताया कि उनकी बहन स्थानीय सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय में एमए चतुर्थ सेमेस्टर में नामांकन कराने के लिए घर से निकाल कर गई थी। लेकिन देर शाम तक जब वे वापस घर नहीं लौटी।
तो आसपास खोजबीन की गई। सभी रिश्तेदार के घर भी पूछताछ की गई। लेकिन उनकी बहन का कहीं पता नहीं चला। उन्हें शक है कि उनकी बहन को किसी ने शादी की नीयत से जबरन अपहरण कर छिपा कर रख रखा है।सदर थाना में उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर ली गई है। युवती की तलाश जारी थी।
.
सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र अंतर्गत कपसिया गांव , वार्ड नंबर – 13 निवासी विश्वम्बर सिंह के पुत्र इंद्रजीत कुमार ने अपनी बहन बॉबी कुमारी के महाविद्यालय जाने के दौरान गायब हो जाने की शिकायत दर्ज कराई है। pic.twitter.com/p3cglmFTBs
— Chandra Times - Saharsa News (@Chndra_times_SH) August 4, 2024
0 Comments