Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

SAHARSA NEWS : एएनएम स्कूल की प्राचार्या के खिलाफ छात्राओं ने मोर्चा खोल की हंगामा


 

सहरसा : अनुमंडल मुख्यालय सिमरी बख्तियारपुर स्थित सरकारी एएनएम स्कूल में एएनएम नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने एक जुट होकर गुरूवार को सिमरी बख्तियारपुर की आरओ खुशबु कुमारी द्वारा जब जांच करने गई तो उसके समक्ष स्कूल के प्राचार्या के खिलाफ जमकर अपना भरास निकाली। स्कूली छात्राओं ने अपनी आप बीती सुनाई। इस मामले को लेकर स्कुली छात्राओं ने पत्रकारों को एक जुट होकर कही कि हमलोगों के साथ प्राचार्या द्वारा मेस में खराब खाना दिया जाता है। एक हजार रुपए की कीमत वाली किताब का चार हजार रुपए लिया जाता है। परीक्षा फीस में ज्यादा रकम की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर आरोप लगाई है। इसी बीच एएनएम स्कूली छात्राओं ने लिखित आवेदन सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनिशा सिंह को आवेदन देकर विधालय के प्राचार्या को हटाने की भी गुहार लगाई है। इस मामले को लेकर एसडीओ अनिशा सिंह ने एक टीम गठीत कर जांच का आदेश दिया। गुरुवार को गठित टीम के द्वारा जांच की गयी। इस पर जांच टीम के पदाधिकारी आरओ खुशबू कुमारी ने बतायी कि इस मामले में अभी कुछ भी नही बताई जा सकती है। खाना अच्छे क्वालिटी का नहीं होता है।


प्राचार्य द्वारा हमेशा बच्चियों को टॉर्चर किया जाता है। कभी किताब के नाम पर मोटी रकम की उगाई की जाती हैं। तो कभी मेस के नाम पर पैसे वसूले जाते हैं, तो कभी ड्रेस के नाम पर वसूले जाते है। एक दूसरे सहपाठियों को एक दूसरे के रूम में नहीं आने जाने दिया जाता है। और ना ही मोबाइल का इस्तेमाल करने दिया जाता है। अगर किन्ही के परिवार से मिलने की बात की जाती है तो उनसे मिलने भी नहीं दिया जाता है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग इस प्राचार्य से खुश नहीं है। लगातार हम लोगों के साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदार प्राचार्य होगी। इस आवेदन को देखने के बाद एसडीओ अनीशा सिंह ने टीम गठित की टीम जब आज निरीक्षण के लिए एएनएम स्कूल पहुंची तो वहां एएनएम स्कूल की छात्राओं का आक्रोश देखने को मिला सभी छात्राओं ने मिलकर एएनएम स्कूल की प्राचार्य के खिलाफ हल्ला बोल दिया और एक-एक खुलकर पत्रकारों को अपनी अपनी मन की भरास जमकर निकाली। उन्होंने बात करने से साफ मना कर दिया जांच टीम के जाने के बाद बच्चे और उग्र हो गए और प्राचार्य के खिलाफ हल्ला बोल कर मेस का खाना खाने से इनकार कर दी।

Post a Comment

0 Comments