अपर समाहर्ता ज्योति कुमार की अध्यक्षता में आगामी श्री उग्रतारा महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के संबंध में मंगलवार को समीक्षा बैठक की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए। सम्यक विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया की 04 से 06 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले उग्रतारा महोत्सव में भाग लेने हेतु जिला, प्रमंडल एवं बिहार राज्य से संबंधित इच्छुक कलाकार विहित प्रपत्र में अपना पूरा ब्योरा यथा: नाम,पता,पूर्व में किए गए कार्यक्रम से संबंधित संक्षिप्त विवरण एवं अन्य वांछित जानकारी अंकित करते हुए विहित प्रपत्र जिला सामान्य शाखा को कार्यालय अवधि में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
आवेदन प्राप्ति की तिथि 12 से 18 सितम्बर तक निर्धारित की गई है। आवेदन जिला सामान्य शाखा के ईमेल generalsection.shc@gmail.com पर अथवा व्हाट्सएप: 9576920802 पर भी भेजी जा सकती है। विहित प्रपत्र में आवेदन के साथ विद्या प्रदर्शन संबंधित लघु वीडियो भी अपलोड करना अपेक्षित होगा। जिला के प्रख्यात कलाकारों के पर्यवेक्षण में 19 सितम्बर को स्क्रुटनी कार्य निष्पादित किया जाएगा। उग्रतारा महोत्सव के सुचारु संचालन हेतु गठित कोषांग को निर्धारित कार्यों को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी,सामान्य शाखा,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
0 Comments