पटना के गांधी मैदान के गेट नंबर सात पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो मनचलों ने लड़कियों को 'आई लव यू' कह दिया और वहां मौजूद लोगों ने दोनों की पिटाई कर दी. दरअसल दोनों लड़कों ने अचानक ही नाबालिग लड़कियों से प्यार का इजहार कर दिया. लड़कियों ने इसका विरोध किया और अपने घरवालों को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद वहां काफी बवाल हुआ.
लड़कों के आई लव यू कहने से मचा बवाल
बताया जाता है कि दोनों लड़कियां राजीव नगर की रहने वाली हैं, जो अपने परिवार के साथ डिज्नीलैंड मेला घूमने गांधी मैदान आई थीं. इस दौरान दोनों गांधी मैदान के गेट नंबर सात पर सेल्फी लेने लगीं. इसी दौरान लड़की ने वहां खड़े एक लड़के से फोटो खींचने को कहा. तब लड़के ने कहा कि गांधी मैदान से अच्छा लोकेशन गंगा घाट है. वहीं चलकर फोटो खींचते हैं, लेकिन लड़कियों ने मना कर दिया. इस पर युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया और जबरन आई लव यू कहने लगा, जिसकी शिकायत लड़कियों ने अपने घर वालों से कर दी.
इसके बाद परिजनों ने दोनों लड़कों को पकड़ लिया और उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी. वहां मौजूद लोगों ने भी दोनों की जमकर पिटाई की. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मनचलों को हिरासत में लेकर थाने आई, जहां दोनों नाबालिग युवकों से पूछताछ की गई. गांधी मैदान के थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने कहा कि लड़कियों के परिजन के आवेदन पर फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. उन्होंने ऐसे मंचलों को सचेत किया है कि अगर किसी भी लड़की के साथ छेड़खानी हुई तो ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.
गांधी मैदान में लगा है डिज्नीलैंड कार्निवल
बता दें कि पटना के गांधी मैदान में इन दिनों डिज्नीलैंड कार्निवल चल रहा है. जहां सैकड़ों की संख्या में लोग यहां रोजाना पहुंच रहे हैं. यहां झूलों से लेकर लाइव परफॉर्मेंस, खेलकूद और लजीज खान-पान लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है. है. मेले में रोलिंग टावर, फिश टनल, रोलर कोस्टर, वाटर बोटिंग, टावर झूला और दुबई सिटी थीम और 12डी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस बीच लड़के लड़कियां सेल्फी लेने में भी पीछे नहीं हैं.
0 Comments