Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Patna News : पटना में भाजपा नेता की हत्या; लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने मार दी गोली




बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल पटना सिटी के चौक थानाक्षेत्र के नई सड़क रामदेव महतो सामुदायिक भवन के पास सोमवार की सुबह भाजपा कार्यकर्ता सह पुजारी श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा की गोली मारकर कर दी गयी. जानकारी के अनुसार हत्या की इस वारदात को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि घर से थोड़ी दूरी पर ही मुन्ना शर्मा को गोली मार दी गयी, जिसके बाद एनएमसीएच में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. वहीं सुबह-सुबह मर्डर की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग इस वारदात से काफी डरे हुए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार पटना सिटी में इन दिनों अपराध बढ़ गया है. ऐसे में लोगों ने पुलिस से मांग की है कि इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए.

Post a Comment

0 Comments