Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Patna : नई दिशा परिवार द्वारा शिक्षक दिवस पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

 




सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था “नई दिशा परिवार” द्वारा आज शिक्षक दिवस के शुभागमन पर बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में संगोष्ठी-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन बिहार विद्यान सभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो० रास बिहारी सिंह ने की।अपने उद्घाटन भाषण में विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं। वे देश की भावी पीढ़ी को गढ़ते हैं। मुख्य अतिथि पटना वि०वि० के पूर्व कुलपति प्रो० के० सी० सिन्हा ने कहा कि राष्ट्र के नवनिर्माण में शिक्षकों की महती भूमिका है। उन्होंने नई शिक्षा नीति की चर्चा की और कहा कि यह देश का भविष्य गढ़ने में सहायता होगा। कार्यक्रम का संचालन सचिव राजेश राज ने किया तथा अतिथियों का स्वागत कमलनयन श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर पर महापौर सीता साहू, उपमहापौर रेश्मी चंद्रवंशी, शिक्षाविद् डॉ० ध्रुव कुमार, राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव, शिव प्रसाद मोदी और डॉ० दिवाकर तेजस्वी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सम्मान पाने वाले शिक्षकों को बधाई और शुभकामना दी।इस अवसर पर 28 लोगों का “बिहार शिक्षा रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया। डॉ० रूबी भूषण (शिक्षिका एवं कवयित्री), डॉ० संजीव सिन्हा (एन०आई०टी०, पटना), प्रो० (डॉ०) पूनम (प्राचार्या, आर०पी०एम० कॉलेज, पटना सिटी), डॉ० सैयद हुमायूँ अख्तर (शिक्षक), प्रशांत सर (पटना), परितोष सर (पटना), निशिकांत तिवारी (सीवान), कुमार देवांशु (मुजफ्फरपुर), प्रेम कुमार (पालीगंज), सोनी सिंह (बिहटा), जॉन डिकोस्टा (पटना), नरेन्द्र कुमार मिश्रा (पटना), गौतम कुमार झा (बांका), प्रवीण कुमार बादल (गिटार प्रशिक्षक), अभय कुमार अतुल (कराटे प्रशिक्षक), मुकेश सर (पटना), विभीषण कुमार (मधेपुरा), पिन्टू सर (पटना), चन्द्रावती चौहान (पटना), मुकेश कुमार ओझा (पटना), डॉ० चन्दा कुमारी (मधेपुरा), ओम प्रकाश (लोक नृत्य प्रशिक्षक), प्रेम कुमार (यू०एन०आई०), संजीव सर, स्नेहा राय, समा प्रवीण (पटना) को “बिहार शिक्षा रत्न सम्मान 2024” एवं पूर्व प्राध्यापक, पटना वि०वि० सह-वरिष्ठ कवियित्री प्रो० (डॉ०) सुधा सिन्हा को लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड तथा माहित कुमार (एस०आर० कॉलेज, पटना) को बिहार युवा रत्न सम्मान 2024 से शॉल, प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।समारोह में रितु राज, सपना रानी, निशु चन्द्रवंशी, कौशल राज, संजना आर्य, उज्जवल राज, उजाला राज, अनुराग, रौशन, मधुरेश नारायण,अविनाश नारायण लाल आदि सक्रिय रहे।

Post a Comment

0 Comments