Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

कोशी पीड़ितों के विकास के लिए कोशी विकास प्राधिकार आयोग का पुनः गठन हो ---प्रवीण आनंद ।

 


सहरसा से गौतम कुमार की रिपोर्ट 

अन्य खबरों से जुड़े रहने के लिए चंद्रा टाइम्स न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें 
👇👇👇👇👇👇

कोशी विकास संघर्ष मोर्चा ने किया जनांदोलन का ऐलान -- विनोद कुमार झा ।

 कोशी विकास संघर्ष मोर्चा की एक बैठक श्री राम लखन सिंह जी के अध्यक्षता और युवा मोर्चा के लाडला जी और अविराम रोहित के नेतृत्व नवहट्टा प्रखंड के हेमपुर काली स्थान में सम्पन्न हुई । बैठक में सर्वसम्मति से कोशी प्रक्षेत्र के विकास के लिए पुनः गठन हो , बीमारी और बिमारियों का गढ़ बन रहे कोशी प्रक्षेत्र के मुख्यलय सहरसा में एम्स अस्पताल बनें , जमीन सर्वे के काम ट्रेनिंग प्राप्त कर्मी अधिकारी सहित विभाग को चुस्तदुरुस्त करें , सर्पदंश से मृत परिजनों को आपदा से 5 लाख का अनुदान मिले , वृद्धावस्था पैंशन , लक्ष्मी बाई और दिब्यांग पेंशन की राशि समय समय पर बढ़ाई जाए , जहर के बदले शुद्ध पानी उपलब्ध कराई जाए , सभी प्रखंडों में दमकल केंद्र की स्थापना की जाए , सभी पंचायतों में श्मशान घाट सहित अन्य मुद्दों पर अंदोलन की रणनीति बनाई गई । बैठक को संबोधित करते हुए प्रवीण आनंद ने कहा कि पटेल मैदान में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि हम सुंदर कोशी , स्वस्थ कोशी , स्वच्छ कोशी , विकसित कोशी और समृद्ध कोशी बनाएंगे । यह सिर्फ एक चुनावी सभा का एक नारा बन कर रह गया है । चुनाव में राज्य सरकार और केंद्र सरकार हम लोगों को जन्म घुटी पीला करके चले जाते हैं उसके बाद कोसी पीड़ितों को देखने वाला कोई नहीं होता है । देश के सभी नदियों के नाम पर आयोग समिति बनाया गया है लेकिन आज कोसी पीड़ितों के विकास के लिए पहले जो आयोग बना था कोसी विकास प्राधिकार उसे भी लम्बे समय से भंग कर दिया गया है । हम नीतीश कुमार जी से आग्रह करते हैं कि पीड़ितों की दुख को देखते हुए जल्द से जल्द कोशी विकास प्राधिकार आयोग का गठन करें । इस कोसी क्षेत्र में पीने का पानी जहर बन गया है जिससे लोग भेड़ बकरी की तरह जीवन यापन कर रहे हैं । इस इलाके में कुपोषण की बीमारी घेघ की बीमारी , पीलिया , कैंसर आदि जानलेवा बीमारीयों के आगोश में फंसता चला जा रहा है । कोसी के विकास लिए सरकार को कई बिंदुओं पर विचार करने की जरूरत है । सर्वे का जो काम चल रहा है जमीन सर्वे के कार्य में जानकारी प्राप्त कर्मियों को लगाया जाए , बिहार में जमीनी विवाद चरम सीमा पार कर गई है जानकार अंचलाधिकारी को दिया जाए , कर्मियों को डिसमिल की जानकारी नहीं है । चौहद्दी की जानकारी नहीं है । लोगों को कार्यालय से कागजात नहीं मिल पा रहा है , कैथी भाषा पढ़ने वाले लोगों की कमी है । जमीन संबंधी विवादों को इतनी आसानी से सुलझाया नहीं जा सकता है इसके लिए चुस्त दुरुस्त व्यवस्था किया जाए और ट्रेनिंग देखकर के कर्मियों को सर्वे के काम में लगाया जाए ताकि शत प्रतिशत सर्वे अच्छा हो । विधायक का पेंशन हो संसद का पेंशन हो या फिर मंत्री का पेंशन हो दिनोदिन यह राशि बढ़ते रहता है लेकिन आज बिहार में जो वृद्धि लोग हैं जो दिव्यांग लोग हैं जिनको लक्ष्मीबाई पेंशन मिलता है वह ₹400 से आगे नहीं बढ़ रहा है । वृद्ध और असहाय लोगों को अगर पेंशन की राशि सरकार बढ़ा देती है तो बाल बच्चा भी सेवा सत्कार करेगा । गरीब लोगों को अपने परिजनों का शव जलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए सभी पंचायतो में श्मशान घाट बनाई जाए ताकि यत्र तत्र लोग लाश को नहीं जलावें । सभी प्रखंडों में दमकल केंद्र की स्थापना हो चुकी जिला मुख्यालय से आते आते सब कुछ जलकर खाक हो जाता है । यह सब जरुरी है जो माननीय नीतीश कुमार जी को देखना चाहिए सोचना चाहिए और इस विषय पर कार्य करने की जरूरत है । कोशी विकास संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार झा ने कहा कि माननीय नीतीश कुमार जी और माननीय प्रधानमंत्री जी को विशेष रूप से कोसी पर ध्यान देने की जरूरत है । इन तमाम मांगों को पूरा करने की जरूरत है ताकि सचमुच में सुंदर कोशी स्वस्थ कोशी और विकसित कोशी का नव निर्माण हो सके । इस कार्यक्रम में कई संगठन के कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । अगला कार्यक्रम हर पंचायत में बैठक । उसके बाद एक कोशी विकास संघर्ष मोर्चा की ओर से सड़क से लेकर सदन तक घेरने की तैयारी होगी । इस बैठक में इस बैठक में विजय कुमार सिंह , विक्रम मिश्रा , कमल शाह आलोक कुमार , गौरव कुमार , ललन कुमार सिंह , आनंद कुमार शिवम कुमार , युवा नेता अभिराम कुमार युवा नेता लाडला मोहम्मद लाडला , रोहित कुमार सिंह मोहम्मद दिलशाद , सरफराज खान , परवेज आलम , मिंकु कुमार उपमुख्य पार्षद राजकुमार राजू , गणेश मिस्त्री , श्यामसुंदर सादा , शिव शंकर कुमार , मृत्युंजय कुमार साह , आलोक सिंह , गौरव कुमार , प्रदीप कुमार , राम लखन सिंह , सुभद्रा देवी मासूम देवी तिलकुट देवी , संगीता कुमारी , सविता देवी , चुनमुन देवी , सायरा खातून , नीलम देवी , धर्मदेव देवी , विष्णु देवी , कमला देवी , श्यामला देवी , अर्जुन महतो , बच्चा कामत , विकास पासवान , सुभाष यादव आदि विभिन्न पंचायत से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।





Post a Comment

0 Comments