Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

SAHARSA : बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए एल्बेंडाजोल की गोली खाना जरूरी – सुदर्शन गौतम






सलखुआ प्रखंड के अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सलखुआ के प्रखंड अध्यक्ष सह संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम के नेतृत्व में 04 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति मॉप-अप दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय रैठी, कबीरा समेत संकुल कई विद्यालयों मे 04 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति मॉक अप दिवस के शुभ अवसर पर अभियान चलाकर एल्बेंडाजोल कृमिनाशक की गोली 5 साल से 19 तक के छात्र-छात्राओं को खिलाया गया। शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम अपने हाथों से आंगनबाड़ी केंद्र पर भी छुटे हुए छोटे बच्चों को आधा गोली चुड़कर चम्मच में पानी देकर खाना खाने के बाद खिलाया, 5 साल से 19 साल तक के बच्चे को एक गोली चबाकर खिलवाया गया। शिक्षक नेता श्री गौतम ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कृमि की गोली खाने से पेट के अंदर सारे कीड़े मर जाते हैं, और भूख भी ज्यादा लगते हैं, और बच्चे का स्वास्थ्य उत्तम रहता है, और उसका शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बच्चों को आगे बढ़ने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होती है। मौके पर शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम, शिवकुमार, सरिता कुमारी, परमानंद कुमार, सुप्रभा कुमारी अजीत कुमार एकता भारती राजेश कुमार नवनीत कुमार, दिगंबर शंकर , प्रमोद, गुरुदेव आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments