Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Saharsa : नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर द्वारा फॉगिंग अभियान रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया

 



बढ़ते मच्छर के प्रकोप को देखते हुए नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के विभिन्न वार्डों में विशेष फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर आज संध्या सभापति प्रतिनिधि हसन आलम, उपसभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की, नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने हरी झंडी दिखाकर फागिंग ई रिक्शा को रवाना किया।नगर सभापति प्रतिनिधि हसन आलम ने कहा कि बरसात के मौसम के बाद अधिकतर डेंगू के मच्छर के उत्पन्न होने की संभावना रहती है इसलिए नगर प्रशासन की ओर से लगातार सभी वार्डों में छिड़काव किया जा रहा है। ताकि लोगों के ऊपर डेंगू जैसी घातक बीमारी का प्रभाव नहीं पड़े। फॉगिंग से मच्छर की पैदावार कम हो सके। नगर उपसभापति प्रतिनिधि विकास कुमार विकी ने कहा कि नगर वासियों को चाहिए कि अपने घर के आसपास जल जमाव न होने दें। क्योंकि वैसे ही जगह में डेंगू के मच्छर उत्पन्न होते हैं। नगर प्रशासन के साथ-साथ नगर के वासियों की भी जिम्मेदारी बनती है साफ सफाई रखें । अपने आसपास गंदा पानी को जमा ना होने दे। नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने कहा कि नगर क्षेत्र के नाला में एंटी लव से से छिड़काव किया जा रहा है एवं विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।जिसके लिए नगर प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। नगर वासी को अगर किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव हो तो निम्न। हेल्पलाइन नंबर- 8877338353,94 30 404075 पर अपना सुझाव शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments