*मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने फीता काट कर किया आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन।*
*बरहकोल में निजी दरवाजे पर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र अब बौकाडीह में अपने भवन में संचालित होगी।*
*आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-60 को मिला अपना भवन।*
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-1 बौकाडीह खाड़ा में बने आंगनबाड़ी केंद्र भवन का मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने फीता काट कर उद्घाटन किया।
बताते चलें कि यह आंगनबाड़ी केंद्र भवन कुछ वर्ष पूर्व बनकर तैयार था। जिसका विभाग द्वारा आदेश नहीं मिल पाने के कारण वार्ड नंबर-01 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र किसी के निजी दरवाजे पर वर्षों से बरहकोल में चलाया जा रहा था।
*मुखिया ने उद्घाटन मौके पर कहा :*
मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि अब वार्ड नंबर-1 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-60 का अपना भवन हो गया है। सोमवार 2 दिसंबर 2024 से बौकाडीह में उद्घाटन किए गए नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र शिफ्ट कर दिया गया। अब सेविका माला कुमारी,सहायिका ममता देवी द्वारा इस नवनिर्मित भवन में केन्द्र संचालन नियमित करेगी। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर-1 के आंगनबाड़ी लाभुकों में स्कूल पूर्व के 40 बच्चे,8-8 गर्भवती-धातृ तथा 0 से तीन वर्ष के बच्चों की माता अब यहां से सारी सुविधाएं प्राप्त कर सकेगी। मुखिया ने सहायिका को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र तथा आसपास की साफ-सफाई और स्कूल पूर्व के बच्चे हेतु प्रतिदिन बनाए जा रहे पोषाहार पर विशेष ध्यान दें। जिससे बच्चे किसी रोग की चपेट में न आ सके और बच्चे स्वस्थ रहे।
*सेविका की लाभुकों से अपील :*
सेविका माला कुमारी ने कहा कि सभी अभिभावक नामांकित बच्चे को स्कूल पूर्व शिक्षा हेतु ससमय केन्द्र पर भेजना सुनिश्चित करें। सेविका से विभाग के पदाधिकारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उद्घाटन की सूचना उदाकिशुनगंज परियोजना को दी जाने की बात कही। विभाग के कोई भी पदाधिकारी उद्घाटन के मौके पर उपस्थित नहीं दिखी।
इस मौके पर मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रखंड प्रवक्ता चंदन कुमार झा,वार्ड सदस्य देवचंद ऋषिदेव,नितीन कुमार,प्रियंका कुमारी,शांभवी कुमारी,शिवकुमार महतो,बौकू ऋषिदेव सहित बौकाडीह के दर्जनों महिला एवं पुरुष मौजूद थे।
0 Comments