रिपोर्ट: गुड्डू कुमार ठाकुर/नयानगर,उदाकिशुनगंज।
नयानगर,उदाकिशुनगंज: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयानगर, शाहजादपुर एवं बुधामा पंचायत में बनाए गए मतदान केंद्र पर मंगलवार को शांतिपूर्ण रुप से मतदान संपन्न हो गया। मतपेटी के साथ ही तीनों पंचायत के पैक्स अभ्यर्थियों के भाग्य मतपेटी में बंद हो गया। जिसका फैसला बुधवार को होना है। वीडियो सह सहायक निर्वाचक पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित ने बताया कि सुबह 7 बजे से ही विभिन्न बूथों पर मतदान शुरु हो गई थी। सभी मतदान केन्द्रों पर पीठासीन अधिकारी व दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई थी। चुनाव को लेकर प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए थे।
मालूम हो कि तीनों पंचायतों में सुबह से ही कतारबद्ध होकर मतदाता वोट डालने लगे। मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखा। इस दौरान महिला मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी दिखाई पड़ी। इस दौरान पैक्स चुनाव को लेकर कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आई। पैक्स चुनाव को लेकर नयानगर पंचायत में सीओ हरिनाथ राम ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण करते दिखे। मालूम हो कि नयानगर से 4 उम्मीदवार, शाहजादपुर पंचायत से 3 उम्मीदवार एवं बुधामा पंचायत से 7 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसका मतपेटी में भाग्य कैद हो गया।
0 Comments