सहरसा जिले के सौर बाजार सिलेट गांव निवासी सारेगामापा के सिंगर मिथिला के लाल जय झा को वार्ड पार्षद आशीष रंजन सिंह ने सम्मानित किया। वार्ड नंबर 31 स्थित विनोबा भावे आश्रम में शुक्रवार को जय झा का नागरिक अभिनंदन करते हुए सम्मानित किया गया। वार्ड पार्षद आशीष रंजन सिंह ने उन्हें पाक चादर पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।वही मौजूद लोगों ने उनका एक झलक पाने तथा उनके साथ सेल्फी एवं ग्रुप फोटो के लिए होड़ लगी रही।वही बच्चों ने उन्हे स्केच फोटो देकर उनका ओटोग्राफ लेने को आतुर दिखे। इस मौके पर जय झा ने कहा कि आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद पाकर अभिभूत हूं। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है आप लोग इसी तरह अपना प्यार हम पर जताते रहेगें। उन्होंने कहा की बहुत ही संघर्ष के बाद यह मुकाम हासिल हुआ है। इसके लिए मैंने बरसों संगीत साधना की है। उन्होंने कहा कि मिथिला का कोसी क्षेत्र सदियों से संगीत प्रेमियों का गढ़ रहा है।मांगैन कलाकार एवं पंचगछिया संगीत घराना के माध्यम से लोगों को संगीत की शिक्षा मिल रही है। उन्होंने कहा कि हमारा सपना है की एक सफल गायक के रूप में बॉलीवुड में स्थापित हो सकूं। साथ ही एक अच्छे पार्श्व गायक के रूप में इस जिले की पहचान पूरे देश में हो। इस अवसर पर वार्ड पार्षद आशीष रंजन सिंह ने कहा कि ज़ी टीवी पर चल रहे सारेगामापा कार्यक्रम के दौरान सहरसा बिहार का नाम सुनते ही काफी रोमांचित हो जाता हूं। वहीं जय झा की गायकी को देखकर गौरवान्वित महसूस करता हूं। इस मौके पर विनोबा आश्रम के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह,पिंकू सिंह,कुंदन कुमार, सुनील झा, दीप नारायण साह, हर्ष मोहन बौआ, मनीष कुमार, रवि कुमार, अनमोल कुमार, सुमन कुमार, राजीव कुमार, आशुतोष झा एवं मोहम्मद आजाद सहित अन्य मौजूद थें ।
Exciting News About Chandra
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Nullam interdum orci vitae nisi vulputate, sit amet dictum lorem egestas. Integer quis.
Read more
0 Comments