Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Lakhisarai News: विधिक सेवा योजना 2024 विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित


चंद्रा टाइम्स/लखीसराय: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार( नालसा )नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार( बालसा )पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के सभा कक्ष में प्राधिकार के अधिवक्ता एवं पाराविधिक स्वयंसेवक का" मानसिक विकृत व्यक्ति एवं बौद्धिक अयोग्य व्यक्ति के लिए विधिक सेवा योजना 2024 "विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया lप्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन प्राधिकार सचिव राजू कुमार, प्रशिक्षक डॉक्टर विभूषण ( मनोचिकित्सक सदर अस्पताल लखीसराय )lADCSडिप्टी चीफ कुमारी बबिता ,प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु ,वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह। समग्र सेवा जमुई के जिला समन्वयक अविनाशी सिंह ,परामर्श तबस्सुम अली एवं अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कियाl मुख्य प्रशिक्षक डॉक्टर विभूषण ने कहा कि वर्तमान समय में गलत आदतों की वजह से लोगों के बीच में मानसिक विकृतियों बढ़ती जा रही हैंl संयुक्त परिवार न होकर एकल परिवार का चलन रहने से यह विकृति दिनों दिन बढ़ती चली जा रही हैl लक्षण की पहचान हो जाने से इलाज शुरू कर देने से बीमारी ठीक हो सकती है, लेकिन ज्यादा देर हो जाने पर यह बीमारी ला इलाज हो जाती हैl लक्षण के रूप में उन्होंने कहा कि 2 सप्ताह से भूख नहीं लग ना ,नींद का नहीं आना मानसिक विकृति का लक्षण हैl हर व्यक्ति का एक व्यक्तिगत कार्य होता है जिसे वह अच्छे से करना चाहता है लेकिन यदि व्यक्ति उसमें रुचि नहीं ले रहा है तो यह मानसिक विकृति की शुरुआत है l हम सभी सुबह ब्रश करते हैं ,लेकिन कोई व्यक्ति सप्ताह दिन ब्रश ना करें, स्नान न करें साफ-सुथरा ना रहे तो यह मानसिक विकृति की शुरुआत है, समय रहते लक्षण की पहचान कर लेना अति आवश्यक है। कई बौद्धिक व्यक्ति बराबर बोलते रहना पसंद करते हैं ,रुकते नहीं बोलते चले जाते हैं ,अगर कोई बीच में टोक दे तो उन्हें बुरा लगता है। अपनी बातों को हर तरह से जायज ठहराना चाहते हैं, अकेले में बात करते रहते हैं, अकेले-अकेले हंसते हैं यह बौद्धिक मानसिक विकृति के लक्षण है। इलाज नहीं होने पर व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार हो सकता हैै। प्रशिक्षण शिविर में अधिवक्ता उमेश चंद्रा, आनंदी ठाकुर ,रोहिणी दास, शिव शंकर प्रसाद ,पराविधिक स्वयंसेवक रविंद्र कुमार ,आरती कुमारी, विशाल कुमार, ममता कुमारी ,अजय कुमार यादव, सौरभ कुमार, प्रताप राज ,जयशंकर तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments