लखीसराय से एस के गांधी की एक रिपोर्ट।
चंद्रा टाइम्स/लखीसराय: जिला मुख्यालय स्थित क्रांति प्रिंटिंग प्रेस कबैया में जिले के दिवंगत कवि समाजसेवी एवं पत्रकार स्व० कमल कुमार की 21वीं पुण्य तिथि के अवसर पर 11 बजे पूर्वाहन में जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के सचिव देवेन्द्र आजाद ने की एवं मंच संचालन वरिष्ठ कवि राजेश्वरी प्र॰ सिंह ने किया।
समारोह में आमंत्रित लोगों ने समसमायिक विषयों पर अपनी राय व्यक्त किए। इस आयोजन में उपस्थित अरविंद कुमार भारती,राजेश्वरी प्रसाद सिंह, गौतम कुमार (वार्ड आयुक्त) सुरेश प्रसाद अध्यक्ष-नेश्नल चैम्बर आॅफ काॅमर्स, मदन कुमार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, रणजीत कुमार सम्राट, अमरजीत प्रजापति, राज कुमार, जीवन पासवान, संजय कुमार, प्रधानाचार्य प्रो॰ मनोरंजन कुमार, अरविन्द क भारती जिला संगठन मंत्री, रोहित कुमार, ललन लज्जा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
मौके पर रंजीत सम्राट ने कहा:
कि कमल कुमार मेरे गुरू थे, मैं उनसे ही साहित्यिक और पत्रकारिता सीखा।
गौतम कुमार वार्ड आयुक्त ने कहा कि कमल कुमार की स्मृति में साहित्यक पुरूस्कार शुरू किया जाय।
सुरेश प्रसाद ने कहा कि कमल हमेशा खिला है और खिलता रहेगा कमल कुमार जी की तरह। अपने बचपन के दिनों को जो कमल कुमार के साथ बिताए पलों को याद किए।
मदन कुमार वार्ड प्रतिनिधि वार्ड नं॰-25 ने कहा: कि हमारे क्षेत्र में इनके जैसा आज तक एक भी साहित्यकार नहीं मिला इनकी कमी खलती है।
जीवन पासवान ने कहा कि-
राजनीति हमारा खेती है, हम गद्दारों के फसल उगाते हैं।
खादी खाकी भाई-भाई, मिलकर मौज उड़ाते हैं।
राजेश्वरी प्रसाद सिंह ने कहा कि-
रोटी-रोटी रटते, हम भी हो गये गोल,
इस रोटी में छिपी हुई है, मानवता का इतिहास भूगोल।
राज कुमार ने कहा कि- कमल कुमार महान कवि, पत्रकार, शिक्षक एवं समाजसेवी थे। मौके पर लोगों ने कमल कुमार के नाम से कमल पुस्तकालय बनवाने ,
क्रांति प्रिंटिंग प्रेस गली को कमल नगर गली और मुहल्ला का नामकरण कमल नगर करने
एवं दुर्गा स्थान के पास कमल कुमार की आदमकद मूर्ति स्थापित कर कमल कुमार चौक नामांकरण किये जाने की मांग की।
0 Comments