चंद्रा टाइम्स न्यूज/लखीसराय: महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वाधान में सखी वार्ता सह नई चेतना 3.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बुधौली बंकर पंचायत अंर्तगत नरैया टांड़ के महादलित टोला में आयोजित किया गया। महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने सभी महिला को संबोधित करते हुए कहा कि नई चेतना 3.0 के तहत जागरूकता अभियान विभिन्न पंचायतों में आयोजित किया गया है उसी क्रम में आज आपके पंचायत में आए हैं । ताकि आप जागरूक होकर अपने अधिकार व हक लें सके। बाल विवाह समाज और देश के प्रगति में बाधक है। जिसे हम सबको मिलकर दूर करना है। महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित योजना यथा पालनाघर, कौशल प्रशिक्षण केंद्र, अल्पावास के बारे में जानकारी दिया गया।।हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि अपने अधिकार व हक के जानकारी के लिए जागरूक होना पड़ेगा। उसी जागरूकता के लिए हमलोग आपके पास आए हैं। नई चेतना 3.0 के तहत जेंडर आधारित हिंसा के बारे में बताते हुए कहा कि अपने घर परिवार से जेंडर आधारित हिंसा को रोकें। बेटा बेटी में लिंग के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करें। बाल विवाह मुक्त अभियान में सभी साथ दें ताकि भारत देश बाल विवाह मुक्त बन सकें। जिला हब कार्यालय के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी महिला या किशोरी किसी भी योजना की जानकारी के लिए या मदद के लिए हब कार्यालय आ सकते हैं। या फिर महिला हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर 181 से मदद लें सकते हैं। मौके पर वित्तीय साक्षरता विषेषज्ञ अमित कुमार, MTS नबिंद्र दास, आंगनबाड़ी सेविका लक्ष्मी कुमारी, सहायिका पूनम देवीके अलावा काजल कुमारी, पुतुल देवी, सबरी कुमारी सहित कई अन्य महिला मौजूद रहे।
Exciting News About Chandra
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Nullam interdum orci vitae nisi vulputate, sit amet dictum lorem egestas. Integer quis.
Read more
0 Comments