प्रत्येक रविवार की तरह आज भी लायंस क्लब लखीसराय के तत्वावधान में लायंस फाउंडेशन हॉल में उच्च रक्तचाप और मधुमेह मरीजो के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान बढ़े ठंड के बावजूद मरीजों की संख्या काफ़ी अधिक देखने को मिली। शिविर में क्लब के चार्टर मेम्बर डॉ प्रवीण कुमार सिंहा के द्वारा करीब 224 मरीजों की निःशुल्क जाँच की गई। निःशुल्क दवाइयों का वितरण क्लब के मेम्बर प्रभात रंजन के द्वारा किया गया। मरीजों के सुविधा के लिए क्लब के मेम्बर अमित कुमार सिंहा ने मरीजों के नामांकन का जिम्मा लिया। सारे मरीजों का मुफ्त उच्च रक्तचाप के साथ साथ मधुमेह को भी जाँच को गई। ठंड को दरकिनार करते हुए मरीजो ने अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही कलकत्ता से आए हुए नेत्र विशेषज्ञ के द्वारा करीब 55 लोगों की जाँच के साथ निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। लायंस क्लब लखीसराय न्यूनतम राशि में चश्मा फ्रेम के साथ उपलब्ध कराता है। लायंस क्लब हमेशा जरूरतमंदों के लिए तत्पर्य रहता है। दूसरी ओर आज लायंस क्लब द्वारा दो जरूरतमंदों को सिलाई मशीन का वितरण किया गया। इस प्रकार के सहयोग उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में काफ़ी सहायक होगा। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार स्नेही, सेक्रेटरी संजीव कुमार, ट्रेजरर विजय कुमार बंका, क्लब के सदस्य गौतम गिरियगे के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Exciting News About Chandra
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Nullam interdum orci vitae nisi vulputate, sit amet dictum lorem egestas. Integer quis.
Read more
0 Comments