चंद्रा टाइम्स न्यूज/लखीसराय: आगामी 29 दिसंबर 2024 को जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन सभागार में अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ की सांगठनिक निर्वाचन के कार्य आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय सांगठनिक चुनाव तैयारियां परवान पर कायम है। संबंधित मामलों की जानकारी इसके जिला सचिव रामावतार पासवान ने दी। उन्होंने कहा कि इस बाबत में बीते दिनों हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 29 दिसंबर को अनुसूचित जाति जनजाति संघ के जिला स्तरीय सांगठनिक निर्वाचन कार्यक्रम स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित किए जाएंगे । फिलहाल नगर भवन बुकिंग करवा लिए गए हैं। इस दौरान संगठन के सभी पदों पर चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराए जाएंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए संगठन प्रमुख डॉक्टर रमेश कुमार सुमन, सत्य प्रकाश ,सुरेंद्र रजक साधु रजक एवं अन्य लोगों की ओर से प्रचार प्रसार एवं अन्य प्रकार के कार्यक्रमों की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है । इस बीच सदस्य के रूप में नए लोगों से₹200 प्रति सदस्यता शुल्क लेने का भी निर्णय लिया गया है । सचिव रामावतार पासवान ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराए जाने को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के राज्य इकाई को भी नई कमेटी गठित करने के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराए जाने का आग्रह किया गया है। संबंध कार्यक्रमों की सफलता के लिए संगठन की ओर से युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार एवं सदस्यों को लगातार ही जानकारी दी जा रही है।
इनके अलावा कार्यक्रम की सफलता को लेकर अरुण कुमार पासवान, अजय कुमार रावत , मनोज पासवान, सुरेंद्र पासवान, शत्रुघ्न कुमार, सुनील वर्मा ,सरोजिनी कुमारी, विष्णु देव पासवान, मौलेश्वर रजक ,नवलेश कुमार, शंकर प्रसाद ,महेश दास ,ईश्वर पासवान सरीखे अन्य गणमान्य लोगों की ओर से सांगठनिक निर्वाचन कार्यक्रम की सफलता के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
0 Comments