Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Lakhisarai News: आईएएस डीएम ने निजी स्वास्थ्य संस्थानों की बैठक में दिए कई निर्देश


चंद्रा टाइम्स न्यूज/लखीसराय: जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में निजी स्वास्थ्य संस्थानों की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें परिवार नियोजन, टीकाकरण, प्रसव एवं प्रसव पूर्व जांच सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के आंकड़ों की एच एम आई एस में निबंधन एवं ससमय रिपोर्टिंग करने के लिए निजी स्वास्थ्य संस्थानों को निदेशित किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सरकार को सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि बिना किसी आशंका और भय के सरकार के ऑनलाइन पोर्टल एचएमआईएस के जरिये डाटा साझा करें। बैठक की शुरुआत करते हुये डीपीएम सुधांशु लाल ने सभी निजी स्वस्थ्य संस्थान के रिपोर्टिंग की महत्ता को विस्तार पूर्वक बताया। मौके पर जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया सभी निजी स्वस्थ्य संस्थान से जल्द से जल्द एचएमआईएस पोर्टल पर निलंबन करा कर अगले माह से अपने अपने संस्थान का रिपोर्ट हर माह के 5 तारीख तक अपलोड करना सुनिश्चित करें। बैठक में डीडीसी, सिविल सर्जन, पीएसआई इंडिया , निजी स्वास्थ्य संस्थान के चिकित्सक एवं प्रतिनिधि, आईएमए के प्रतिनिधि, डीएम&ई, डीसीएम, एवं सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments