चंद्रा टाइम्स/लखीसराय: जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा सह स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी , उपाधीक्षक , सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ,प्रभारी जिला अनुश्रवण एवं मुल्यांकन पदाधिकारी ,सम्बंधित कार्यक्रम के पदाधिकारी,सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मौजूद थे ।
बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा एम्बुलेंस परिचालन कि स्थिति कि समीक्षा के क्रम में काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए एम्बुलेंस परिचालन में सुधार करते हुए प्रत्येक दिन एम्बुलेंस कि औसत उपलब्धि में वृद्धि करते हुए स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया गया ।
इसके अलावा अस्पतालीकरण के कार्य में रंग रोगन करा कर सभी व्यवस्था और सर्विस डिलीवरी के सुधार लाने का निर्देश दिया गया ।
इस बीच मुख्यमंत्री की जिले में संभावित यात्रा को ध्यान में रखते हुए 7 निश्चय पार्ट 2 के लिए हर संभव तैयारियों को ससमय पूरा करने के निर्देश दिए गए।
मौके पर Ncd , xray यूनिट दवा आदि की उपलब्धता की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
इसके अलावा OPD एवं IPD में मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान कर उपलब्धि हासिल करने की बातें कहीं गई। बैठक में क्रमानुसार डीएम ने अन्य संबंधित मामलों में बेहतर सुधार किए जाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
0 Comments