Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Madhepura News: आलमनगर: प्रखंड क्षेत्र के कुल 12 खेल मैदान का किया गया शिलान्यास


आलमनगर से कन्हैया महराज की एक रिपोर्ट।

चंद्रा टाइम्स न्यूज/आलमनगर(मधेपुरा): प्रखंड क्षेत्र के कुल 12 खेल मैदान का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के आदेश पर मनरेगा द्वारा किया । वही इस दौरान मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रैजा इकबाल ने बताया कि सभी पंचायत में कनिय अभियंता पंचायत तकनीकी सहायक पंचायत रोजगार सेवक एवं जनप्रतिनिधियों युवाओं ने शिलान्यास कार्यक्रम बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वही इस दौरान इटहरी पंचायत के खेल मैदान का शिलान्यास पंचायत रोजगार सेवक सुशांत कुमार इटहरी पंचायत के मुखिया राजेश कुमार रोशन उप मुखिया गुलाब पासवान, पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार यादव वार्ड सदस्य टिंकू सिंह उमेश सिंह के द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया ‌। वही इस दौरान मुखिया राजेश कुमार रोशन ने बताया कि इटहरी पंचायत के खेल मैदान में कुल लागत 9, 85,900 की लागत से खेल मैदान बनाया जाएगा। मुखिया राजेश कुमार रोशन ने बताया कि खेलो इंडिया के तहत सीधे नौकरी में जाने की तैयारी में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगे हुए हैं। वहीं मौके पर सागर चौधरी, डॉ रविंद्र भारती वार्ड सदस्य प्रमोद कुमार, सुनील राय राजेंद्र राय, आदि कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण युवा साथी ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments