Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Madhepura News: शेखपुर चमन में दो दिवसीय सत्संग विशेषाधिवेशन शुरू 3दिसंबर को होगा समापन



रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड के शाहजादपुर पंचायत अन्तर्गत शेखपुर चमन में प्रखंड संतमत सत्संग का दो दिवसीय वार्षिक विशेषाधिवेशन के प्रथम दिन 2 दिसंबर सोमवार को भक्तों की काफी भीड़ देखी गई। 


संतमत सत्संग के प्रखंड स्तरीय विशेषाधिवेशन के स्थानीय आयोजक मंडल के प्रमुख नेतृत्वकर्ता सह सांसद प्रतिनिधि बबलू यादव ने कहा कि वृहद आकर्षक पंडाल में दो दिवसीय विशेषाधिवेशन सोमवार को स्वामी गुरु नंदनजी महाराज के साथ-साथ सदानंद जी महाराज व अन्य महात्माओं की उपस्थिति में सुबह 7 बजे गुरु स्तुति वंदना व आरती के साथ शुरू की गई। उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर सोमवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तथा दोपहर के 2 बजे से 5 बजे यह सत्संग चलेगा। 3 दिसंबर मंगलवार को भी इसी अवधि में सत्संग होगा और समापन किया जाएगा। 


बबलू यादव ने कहा कि सत्संग विशेषाधिवेशन में पुलिस प्रशासन  भी मुस्तैद है और इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा भक्तजनों हेतु रोगी कल्याण शिविर भी लगाया गया है। 

बता दें कि सत्संग स्थल पर सुबह से ही प्रसाद के रुप में भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। स्थल पर यह व्यवस्था भक्तों के लिए लगातार जारी है। मेला में पेयजल, शौचालय,बिजली तथा स्नानागार आदि की भी व्यवस्था बेहतर  देखी जा रही है। मिल रही जानकारी से मंगलवार 3 दिसंबर को अंतिम दिन,क्षेत्र के लाखों भक्तों के पहुंचने की भी  संभावनाएं है।

🔴 गुरूनंदन जी महाराज कहते हैं :

सत्संग विशेषाधिवेशन के प्रथम दिन गुरुनंदन जी महाराज ने भक्तों के साथ गुरु महर्षि मेंही का वंदना कर सत्संग की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सत्संग से ईश्वरीय लाभ होते हैं और मोक्ष का रास्ता भी सुलभ होता है। सत्संग में ईश्वर के गुणों के बारे में बताया जाता है। सत्संग में ईश्वर के बारे में बातें करने से प्रसन्नता मिलती है। सत्संग दो तरह का होता है बाहरी सत्संग और आंतरिक सत्संग। बाहरी सत्संग में जहां आध्यात्मिक पथ पर अग्रसर करने वाले दिव्य विचारों पर चर्चा होती है वहीं आंतरिक सत्संग में ईश्वर के दर्शन किए जाते हैं। बाबा द्वारा सत्संग को सुनने और इसका अनुसरण करने हेतु भक्तों को उत्साहित भी किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से योगेन्द्र प्रसाद यादव,दिवाकर चौरसिया,सदानंद चौरसिया,प्रदीप यादव,विलास यादव,दीपक यादव,भूषण यादव,बबलू यादव,संजय यादव सहित दर्जनों भक्त रात दिन सेवारत दिखे।

Post a Comment

0 Comments