पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशव सेवा का शुभारंभ सोमवार को किया गया। जिसका उद्घाटन मधेपुरा के सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर, डीपीएम प्रिंस कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यहां पर प्रशव सेवा सुविधा उपलब्ध हो गई है। अब यहां से किसी को अन्य जगह जाने की जरूरत नहीं है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 9 बजे से 2 बजे तक ओपीडी चलेगी और सुबह से 5 बजे तक प्रशव सेवा सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। मौके पर उपस्थित खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर को इस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक एक समस्या से भी अवगत कराएं। खारा मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि यह तीन जिलों मधेपुरा, सहरसा एवं खगड़िया का सीमावर्ती क्षेत्र है। इस एपीएचसी में तीनों क्षेत्रों से मरीज आते हैं। इसलिए यहां पर प्रशव सेवा के अलावे अन्य सेवा की भी जरूरत है।
फोटो : उद्घाटन करते मधेपुरा सिविल सर्जन
सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर ने आश्वासन दिया कि यहां पर धीरे-धीरे सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी। सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर ने उदाकिशुनगंज के पीएचसी प्रभारी रुपेश कुमार को कहा कि यहां पर जो भी समस्या है। उसको लिखकर दिजिए। जल्द से जल्द उस समस्या को दूर किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मार्च तक हाइड्रोसील मुक्त अभियान चल रही है। अभी उदाकिशुनगंज में यह सेवा उपलब्ध है। यदि यहां पर इस तरह का मरीज यदि मिलते हैं तो इस एपीएचसी में इस तरह की सुविधा उपलब्ध होगी। इस एपीएचसी में प्रशव सेवा की सुविधा उपलब्ध होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशव सेवा के अलावे अन्य सेवा भी उपलब्ध हो जाती है तो और बेहतर होता। तब इस क्षेत्र के मरीजों को कहीं बाहर इलाज कराने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। मालूम हो कि इस एपीएचसी में 14 नवंबर को मधेपुरा के जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने निरीक्षण किया था। जहां पर उपस्थित डॉ से इस एपीएचसी के समस्या से अवगत हुए थे। समस्या से अवगत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के सक्षम अधिकारी को 24 घंटे इमरजेंसी सेवा और प्रशव सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया था। लेकिन यहां पर 24 घंटे का इमरजेंसी सेवा उपलब्ध नहीं हो सका। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एपीएचसी में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध करने का नियम ही नहीं है तो यहां पर 24 घंटे इमरजेंसी सेवा कैसे उपलब्ध होगा। मौके पर पीएचसी के मनैजर संजीव वर्मा, पीएचसी प्रभारी रुपेश कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ ओमप्रकाश गुप्ता, बीसीएम मनोज कुमार सिंह, जीएनएम ओमप्रकाश कुमार,मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, दिगंबर झा, आलमनगर विधानसभा के भाजपा आईटी सेल संयोजक चंदन झा सहित अन्य ग्रामीण एवं आशा मौजूद थी।
0 Comments