Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Madhepura News: आलमनगर नशा मुक्त अभियान को लेकर आलमनगर थाना में पदस्थापित पुलिस बल ने निकाली जागरूकता रैली



      आलमनगर से कन्हैया महराज की एक रिपोर्ट।

चंद्रा टाइम्स।आलमनगर(मधेपुरा):वर्तमान मे युवा वर्ग मे नशे की बढती प्रवृत्ति को कम करने एवं नशे के कारण होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने के लिए आलमनगर पुलिस द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम व अभियान चलाकर लगातार आमजनों को जागरुक करने का प्रयास करते रहते हैं। शनिवार को दरोगा आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना में पदस्थापित पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली थाना से थाना चौक होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक, बायपास चौक ,मुख्य बाजार होकर नगर के कई मोहल्ले एवं टोला होकर पुनः थाना पहुंचे इस दौरान आमजन को नशे के प्रति जागरुक करने के लिए ‘‘नशा मुक्ति जनजागृति अभियान चलाकर आलमनगर थाना में पदस्थापित दरोगा आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया दरोगा आशुतोष त्रिपाठी चौक चौराहे एवं बाजार में उपस्थित लोगों के बीच पहुंचे और उन्हें नशे के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशा किस प्रकार हमारे शरीर के साथ साथ हमारे मानसिक, आर्थिक एवं पारिवारिक जीवन को खराब कर देता है । नशे से केवल एक व्यक्ति का ही नहीं बल्कि उसके परिवार व समाज का भी नुकसान होता है। तथा हमारा जीवन अंधकार में डूब जाता है। अतः इससे बचकर रहें और अपने परिचितों को भी इससे बचायें और यदि कोई इसकी गिरफ्त में है तो उसे दृढ़ इच्छा शक्ति के द्वारा इससे बाहर लाने के लिये प्रयास करें।

Post a Comment

0 Comments