चंद्रा टाइम्स न्यूज/उदाकिशुनगंज: प्रखंड क्षेत्र के बुधामा पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस एवम तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन बुधवार को किया गया। उद्घाटन के मौके पर मौजूद बुधामा पंचायत के मुखिया श्री पंकज कुमार सिंह, ब्लॉक कॉर्डिनेटर राजकिशोर झा, स्वच्छता पर्यवेक्षक गुरुदेव मुखिया,पंचायत सचिव माया कुमारी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इसके उपरांत घर घर कचरा कलेक्शन करने वाली ई रिक्शा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर पंचायत के मुखिया श्री सिंह ने कहा स्वच्छ भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य है, ग्रामीणों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है। और पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जागरुकता भी फैलाई जायेगी।मुखिया श्री सिंह ने यह भी कहा की गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कचरे को सुनिश्चित स्थान पे रखना अत्यंत आवश्यक है। जिससे गांव मुहल्ला साफ सुथरा के साथ साथ गांव में बीमारियों से भी ग्रामीणों को राहत मिलेगी। श्री सिंह ने कहा कचरा को यत्र तत्र फेंकने से स्वस्थ पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इससे कई दुष्प्रभाव होते है। मौके पर मुखिया श्री सिंह ने ग्रामीणों से अपील किया। अपने घर के आगे साफ सफाई रख कर गांव को स्वच्छ बनाने में सभी ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है। मौके पर मोजूद स्वच्छता पर्यवेक्षक गुरुदेव मुखिया ने कहा,स्वच्छ भारत अभियान के तहत पंचायत को कूड़ा कचरा से मुक्त बनाने के लिए रिसोर्स रिकवरी सेंटर का निर्माण कराया गया है। जहां ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थों का प्रबन्धन किया जा सके। इस मौके पर मौजूद पूर्व जिप सदस्य अमन कुमार यादव, बुधामा कैंप प्रभारी जीउत राम,उप सरपंच रणवीर कुमार,पूर्व सरपंच केसी पासवान,पवन साहनी,मिथुन कुमार,लाल सिंह,मुसहरु चौधरी,शालिग्राम भारती,मंटू ऋषिदेव,मुकेश मुखिया,पंकज ऋषिदेव, श्रवण सिंह आदि मौजूद थे।
Exciting News About Chandra
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Nullam interdum orci vitae nisi vulputate, sit amet dictum lorem egestas. Integer quis.
Read more
0 Comments