Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Madhepura News:बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने अरार नहर के समीप दिन दहाड़े महिला के कान से बाली छीनकर हुए फरार


 चंद्रा टाइम्स न्यूज/ग्वालपाड़ा, (मधेपुरा)।

ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में छिनतई की घटनाओ से लोग परेशान हैं। लगातार अपराधी छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इधर फिर बाइक सवार बदमाशों द्वारा अरार थाना क्षेत्र के अरार नहर के समीप दिनदहाड़े एक महिला से कान की बाली छीनकर अज्ञात बाइक सवार अपराधी फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक पीड़ित मुरलीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर वार्ड न0 10 निवासी 35 वर्षीय अनिता देवी पति चंदन दास के श्राद्ध कर्म में शामिल होने खापुर रतबारा गई थी। 
                       पीड़िता अनीता देवी
बाइक से बहनोई के साथ वापस घर परमानंदपुर आने के क्रम में अरार नहर समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर महिला के कान से बाली झपटकर फरार हो गया। जिससे महिला जख्मी हो गई। परिजनों ने जख्मी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालपाड़ा में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।

Post a Comment

0 Comments