Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Madhepura News: बिहारीगंज प्लाई मिल के समीप स्टेट हाईवे सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की दर्दनाक मौत



परिजनों व ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे 91 पर शव को रखकर पांच घंटे तक जामकर विरोध किया ।

 सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक करीब पांच घंटे तक स्टेट हाईवे को जमाकर कर ग्रामीणों ने पीड़ित को मुआवजा की मांग पर अड़े थे।

सीओ और थानाध्यक्ष के आश्वासन पर जाम को हटाकर आवागम को बहाल किया।

चंद्रा टाइम्स/बिहारीगंज: थाना क्षेत्र के प्लाई मिल के समीप स्टेट हाईवे 91 पर मंगलवार की रात करीब ग्यारह बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की घटना स्थल पर मौत हो गया।स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बाइक चालक युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि बिशनपुर गोढयारी वार्ड नंबर 12 निवासी बिंदेश्वरी मुखिया का एकलौता पुत्र नीरज कुमार के रूप में किया गया है। बिहारीगंज पुलिस शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया। 
आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार को सुबह करीब आठ बजे स्टेट हाईवे 91 पर बिशनपुर गोढयारी पुल के समीप बाइक चालक के शव को रख कर बांस बल्ले से जामकर विरोध प्रदर्शन कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग किया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष अमित रंजन पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर पांच घंटे के बाद दोपहर एक बजे जाम को हटाकर आवागम को बहाल किया। घाटों जाम रहने से स्टेट हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। पुलिस के मौजूदगी में बाइक चालक नीरजा की शव का दाह संस्कार करवाया गया। वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments