Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Madhepura News: पुरैनी: खेत जोतने के क्रम में रोटावेटर से कट कर हुई युवक की मौत


                    मृतक की फाइल फोटो।

चंद्रा टाइम्स/पुरैनी: प्रखंड क्षेत्र  के औराय पंचायत के मरुआही गांव समीप वार्ड संख्या 05 में विवादित जमीन को जोतने के क्रम में ट्रैक्टर चालक की रोटावेटर से कट कर घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। लेकिन घटना किस प्रकार हुई इसकी कोई खास जानकारी किसी के पास उपलब्ध नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक मंगलवार की सुबह अपने ही फ्रीक सीताराम शर्मा का खेत जोतने गया था जो जमीन पहले से ही विवाद में गिरा था। वहीं मृतक की पहचान दिनेश शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र कृपाल शर्मा के रूप में की गई है। मृतक के 13 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार ने बताया फ्रीक सीताराम शर्मा मेरे ट्रैक्टर को मौका देख मेरे दरवाजे पर खड़ा कर फरार हो गया जब मैं अपने पिताजी को ढूंढते ढूंढते उत्तरीय बहियार पहुंचा तो देखा कि खेत में जगह-जगह खून के बूंद और एक जगह बहुत अधिक मात्रा में खून गिरे पड़े थे। खून के बूंद की दिशा में देखा तो पाया कि घटनास्थल से लगभग 700 से 800 मीटर की दूरी पर रज्जू सिंह पोखर के समीप फील्ड के उत्तर दिशा में लार के ढेरी में मेरे पिताजी का शव छिपा कर रखा गया था। उक्त घटना की जानकारी जब अन्य परिजन व पुलिस को दी तो परिजन मौके पर पहुंचकर शव को लार से बाहर निकाल फील्ड के समीप ले जाया गया। मौके पर पुलिस बल पहुंचकर घटना का जायजा लेते हुए मामले के तहकीकात में जुटी गई है लेकिन पांचों ने एक जान की कीमत 10 कट्ठा जमीन लगाया। आपको बता दे कि इस घटना से परिजनों के ऊपर एक दुख का पहाड़ टूट पड़ा है मृतक के 12 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी किसी तरह ट्रैक्टर चलाकर घर का गुजारा करते थे लेकिन उनके मृत्यु के बाद अब किनका आशा रहेगा फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

Post a Comment

0 Comments