आलमनगर से कन्हैया महाराज की एक रिपोर्ट।
चंद्रा टाइम्स/आलमनगर: प्रखंड के खुरहान में जिला पदाधिकारी मधेपुरा तरणजोत सिंह के द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नये भवन के निर्माण का निरीक्षण किया एवं तत्काल अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन पंचायत भवन से किये जा रहे का जायजा लिया मधेपुरा डीएम तरणजोत सिंह ने पंचायत भवन में तत्काल चल रहे हैं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उपस्थित सिविल सर्जन को प्रसव करवाने की सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगातार पंचायत सहित पी डी एस में बनाया जा रहा हैै। सभी योग्य लाभार्थी आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाएं उन्होंने कहा कि जल्द ही एंबुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाायेगी । नव निर्मित भवन युद्ध स्तर पर बनाकर इस सुदूर देहात के लोगों को स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बन रहे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जगह का जाएजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश अधीनस्थ पदाधिकारी को दिए साथ ही यातायात की सुविधा बहाल करने का निर्देश देते हुए सड़क निर्माण करने का निर्देशभी अधिकारियों को दिए इस दोरान अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुंनगंज एस जेड हसन , मुखिया मंजु देवी सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सह पंजाब के अपर महाधिवक्ता मुरारी प्रताप सिंह, सिविल सर्जन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी संतोष कुमार, बी डी ओ निशांत कुमार, सी ओ दिव्या कुमारी सहित अन्य अधिकारी एंव जनप्रतिनिधि मोजुद थे।
0 Comments